स्कूल में होगा कक्षा क्रमोन्नति के साथ ,अंकसूची संधारण -आदेश जारी

मुंगेली -  राज्य शासन ने इस वर्ष  कोरोना वाइरस के चलते कक्षा 1 से 8 वी तक एवं कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों को क्रमोन्नति देने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी के चलते साल भर से स्कूल का सञ्चालन नहीं  है। परन्तु विद्यार्थी ऑनलाइन ,शिक्षा ,एवं पढाई तुहार द्वार,बुलटुके बोल ,अन्य   माध्यम से शिक्षा प्राप्त किये है।  

कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते पिछले सत्र भी कक्षा 1 से 8 तक एवं कक्षा 9 वी एवं 11 वी के विद्यार्थियों का जनरल प्रमोशन  दिया गया था। इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते कक्षा 1 से 8 तक एवं कक्षा 9 वी  ,11 वी के विद्यार्थिओं कक्षा क्रमोन्नति किया जायेगा। 

जिसके लिए शिक्षक विद्यार्थियों  को क्रमोन्नति  देने के साथ साथ उनका अंकसूची भी संधारण करेंगे। अंकसूची संधारित कर बच्चों को उच्च कक्षा में प्रवेश के लिए इसकी आवश्यकता होती है।  

इस तरह होगा जनरल प्रमोशन - 

जनरल प्रमोशन के लिए शिक्षक द्वारा बच्चों का अंकसूची जारी करना होगा साथ ही अंकसूची में निर्धारित प्रारूप में  शील लगाकर अंकसूची जारी कारना होगा। 

शील का प्रारूप -

छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग ,मंत्रालय,महानदी भवन ,नवा रायपुर 
अटल नगर के आदेश क्रमांक एफ 22 -06 /2020 /20 -एक रायपुर 
दिनांक 21.03.2021 के तहत जनरल प्रमोशन दिया गया है।    

जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश -


Post a Comment

Previous Post Next Post