कर्मचारियों के 5 प्रतिशत DA बढ़ाने का आदेश शासन किया जारी ,, इतने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ,,,

 कर्मचारियों के 5 प्रतिशत DA बढ़ाने का आदेशशासन किया जारी Order issued to increase DA of employees by 5 percent ,, इतने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ,,,

राज्य सरकार द्वारा 5 प्रतिशत DA बढ़ाने की आदेश जारी कर दिया है ।ज्ञात होकी वर्तमान में शासकीय सेवकों को 2019 सातवे वेतनमान में 12 प्रतिशत महगाई भत्ता दिया जा रहा है ।अब जिसे 5 प्रतिशत बढ़ा कर 17 प्रतिशत किया गया है ।बढ़े हुए 5 प्रतिशत DA जुलाई 2021 से मेनी होगा ।वही छठवा वेतनमान के तहत कर्मचारियों को 154प्रतिशत DA दिया जा रहा था जिसे अब 10 प्रतिशत बढ़ाकर 164प्रतिशत कर दिया गया है ।


  ये भी पढ़ें - शिक्षकों की लंबित एरियस ,अंतर राशि भुक्तान के लिए जारी हुआ आदेश 

राज्य के 4 लाख शासकीय कर्मचारियों को मिलेगा लाभ। 

शासन द्वारा जारी पत्र डाउनलोड करें -

शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश -

1 बढ़े हुए महगाई भत्ते का दिनाँक 1-7-2021के तिथि में नगत भुकतान किया जाएगा।

2महगाई भत्ते की गणना मूल वेतन से किया जाएगा न कि व्यक्तिगत वेतन या विशेष भत्ते से किया जाएगा ।

3 महगाई भत्ते का कोई भी भाग मूलभूत नियंम 9(21) के अंतर्गत वेतन नही माना जायेगा 

 ये भी पढ़ें - संभागवार शिक्षक lb संवर्ग वरिष्ठता सूचि जारी

4  महगाई भत्ते के कारण किये जाने वाले भुकतान में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे होतो उन्हें अगले उच्चतर रुपियों में पूर्णकित किया जावेगा  और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा ।

5 ये आदेश ugc aicte तथा कार्यभरिता तथा अकाशमिता से वेतन पाने वाले कर्मचारी की सेवा के सदस्यों पर भी लागू होंगे।

6 इन आदेशों के अंतर्गत देय महगाई भत्ते का भुकतान विभाग के चालु वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से अधिक ना हो । 

लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़ें -

Post a Comment

Previous Post Next Post