ब्रैकिंग न्यूज़ - छत्तीसगढ़ संविदा एवम अनियमित कर्मचारी होंगे नियमित Chhattisgarh contract and irregular employees will be regular

 Cgreporter.com रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत अनियमित और संविदा कर्मचारी को बड़ी सौगात मिलने वाली है ।वर्तमान में राज्य सरकार की जनघोषणा पत्र के अनुसार राज्य में कार्यरत संविदा कर्मचारी को नियमित करने का उल्लेख किया गया है ।जिसके अनुसार राज्य में कार्यरत अनियमित कर्मचारी को किसी भी हाल में छटनी नही किया जाएगा ।राज्य में कार्यरत संविदा कर्मचारी को नियमित करने की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा सत्र में दिया गया ।

छत्तीसगढ़ संविदा एवम अनियमित कर्मचारी होंगे नियमित  Chhattisgarh contract and irregular employees will be regular

राज्य में संविदा कर्मचारी के संबंध में विधानसभा सत्र के दौरान विधायक विद्यारतन भसीन द्वारा सवाल उठाया गया था ।जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा था -

इसे भी पढ़ें - सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य की 988 पदों पर भर्ती 

जी हां अनियमित कर्मचारिय दैनिक वेतन भोगी ,संविदा कर्मचारी को रिक्त पद पर नियमित किया जाएगा ,एवम किसी की चटनी नही किया जाएगा । नियमितीकरण के लिए प्रमुख सचिव एवम वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में समिति गठित किया गया है कार्यवाही प्रक्रियाधिन है । 

इसे भी पढ़ें - CGPSC -वनसेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 - CGPSC -VanSewa Combined Recruitment Exam 2020

समिति का किया गया है -राज्य में कार्यरत संविदा ,अनियमित,कर्मचारी को नियमित करने के लिए जन घोषणा पत्र में किये गए वादे को पूरा करने हेतु प्रमुख सचिव ,वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में समिति गठन किया किया गया है ।उक्त द्वारा कार्य प्रक्रिया में है ।और जल्द ही अपना रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है ।

मुख्यमत्री के  जवाब की पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड करें -

लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े 

 👉व्हाट्सप्प ग्रुप 02

Post a Comment

Previous Post Next Post