NAS परीक्षा समय सारणी जारी ,,सभी स्कूलों में होगी परीक्षा

 नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा समय सारणी जारी 12 नवम्बर को होगी परीक्षा 

cgreporter.com रायपुर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के विषय समझ के स्तर को परखने के लिए राष्ट्रिय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसे NAS -national achivment sarvey राष्ट्रिय उपलब्धि सर्वेक्षण    कहते है।  जिसका आयोजन कक्षा 3 ,कक्षा 5 ,कक्षा 8 एवं कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है।  

NAS परीक्षा का आयोजन  इस वर्ष 12 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। जिसमे nas  राष्ट्रिय उपलब्धि सर्वेक्षण की टीम आकर  कक्षा अनुरूप बच्चों की समझ और उसके विषय अनुरूप समझ को जांचेंगे। 


NAS के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं समय सारणी जारी कर दिया गया है। इसके लिए स्कूलों की सूचि जिले वार जारी किया जायेगा  जहां NAS की टीम जाकर परीक्षा का आयोजन करेगा। आवश्यक दिशा निर्देश निचे डाउनलोड कर सकते है।  

NAS परीक्षा समय सारणी 

परीक्षा की तिथि -12 नवम्बर 2021 
कक्षा 3 एवं 5 के लिए समय -  90 मिनट  1 घंटा 30 मिनट का समय 
कक्षा 8 वी एवं 10 वी के लिए समय - 120 मिनट - 2 घंटे का समय 

विस्तृत जानकारी के लिए निचे पीडीऍफ़ डाउनलोड करें 

NAS परीक्षा - पीडीऍफ़ डाउनलोड 

हमसे जुड़ने के लिए निचे टेलीग्राम चैनल एवं वाट्सअप ग्रुप -

Post a Comment

Previous Post Next Post