स्कूल अंशकालीन सफाई कर्मचारी की मांगो को लेकर राज्य सरकार ने किया कमेटी गठित जल्द होगी मांग पूरा....

 cgreporter.com रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्कूल सफाई कर्मचारी की मांगों को लेकर संजीदगी दिखाई और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम बनाई है । 

गौरतलब हो कि राज्य के शासकीय स्कूलों में सफाई कर्मचारीयों की भर्ती 201 1 में किया गया है ।जिन्हें अस्थायी (अंशकालीन) रूप से कार्य करने के लिए रखा गया था ।जिसके कारण वो अपने मांगो को लेकर समय- समय पर चरण बद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे थे । हाल ही के कुछ दिन पहले  राजधानी में में अपना आंदोलन कर रहे थे । 

वही वर्तमान सरकार के जन घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया था कि सरकार बनते ही कर्मचारियों की समस्या 10 दिनों के भीतर निराकरण किया जाएगा । इसी तारतम्य को आगे बढ़ाते हुए सरकार द्वारा स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांग को देखते हुए समिति का गठन किया है जो अपना रिपोर्ट 15 दिवस के बाद पहली बैठक आयोजित होगी । 

गठित कमेटी में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आलोक शुक्ल अध्यक्ष होंगे वही सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमल प्रितसिंघ एवम वित्त विभाग के सचिव सदस्य के रूप में होंगे।

 हमसे जुड़ने के लिए नीचे  करें:-

Post a Comment

Previous Post Next Post