सहायक शिक्षक एल बी पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ,,,राजपत्र में हुआ प्रकाशन क्या लिखा राजपत्र में यहाँ डाउनलोड करें

 The way for the promotion of assistant teacher LB clearedसहायक शिक्षक एल बी पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ,,,राजपत्र में हुआ प्रकाशन क्या लिखा राजपत्र में यहाँ डाउनलोड करें

Cgreporter रायपुर-सहायक शिक्षक की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है अब सहायक शिक्षक एल बी बनेंगे प्रधानपाठक ,राज्य सरकार पदोन्नति नियंम में आंशिक संसोधन करते हुए राज पत्र में प्रकाशन कर दिया है ।इसमें राज्य के लगभग 30 हजार सहायक शिक्षकों को इसका फायदा होगा । राज्य के सभी जिलों में लगभग 28हजार सहायक शिक्षक प्रधान पाठक बन जाएंगे।

सरकार द्वारा पदोन्नति नियंम 2019 में आंशिक संसोधन करते हुए 5 वर्ष के जगह 3 वर्ष one टाइम रिलेक्सेशन देने की बात कही गयी है ।ये संसोधन केवल एक बार के लिए लागू किया जाएगा ।

One टाइम रिलेक्सेशन लेने के पश्चात मंत्रिमंडल द्वारा वित्त एवम विधि विभाग से अनुमति पूर्ण कर लिया है इसके बाद 31 दिसम्बर को राज पत्र में प्रकाशन किया गया है ।

नीचे राजपत्र में प्रकाशन डाउनलोड करें-



Post a Comment

Previous Post Next Post