सहायक शिक्षक को वेतन के लाले,, करेंगे आंदोलन-Will protest for assistant teacher salary

 Cgreporter.com रायपुर -सहायक शिक्षक अब अपने वेतन के लिए सरकार का विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में लग गए है ।और अंतिम चार दिनों का मोहलत सरकार को दिए है यदि 17 जनवरी तक वेतन जारी नही होता है तो सहायक शिक्षक बढ़ते कोरोना को देखते हुए अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञात हो कि पिछले 11 दिसम्बर से सहायक शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल में थे जो 28 दिसम्बर तक चला मुख्यमंत्री के आश्वासन पर सहायक शिक्षकों द्वारा हड़ताल स्थगित किया गया ।इसके बाद सरकार द्वारा आश्वाशन दिया गया कि हड़ताल दिनों का वेतन मिलाकर 5 जनवरी तक दिसम्बर माह का वेतन जारी कर दिया जाएगा परन्तु सहायक शिक्षाको का वेतन अभी तक जारी नही किया गया है ।इस शीलसिले मे प्रांतीय संचालक मनीष मिश्रा द्वारा शिक्षा सचिव शिक्षा मंत्री से मुलाकात किया गया ।शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही जारी कर दिया जाएगा परन्तु अभी तक 14 जनवरी तक जारी नही किया गया है इससे सहायक शिक्षकों में नाराजगी दिख रही है।

मनीष मिश्रा का वक्तव्य-  हम ने अधिकारियों तक अपनी बात हर तरीके से पहुचाई है।28 दिसम्बर को हड़ताल समाप्त होने के बाद शिक्षा सचिव ने कहा था कि हर हाल में आप लोगो का वेतन 5 जनवरी तक जमा हो जाएगा परन्तु आज 14 जनवरी हो गया है ।सहायक शिक्षक फेडरेशन के मुखिया होने के नाते  मैं उनका उत्तरदायी हूँ लाखों सहायक शिक्षकों को  कब तक आश्वासन देता रहूंगा ।

कोरोना संक्रमण में हम नही चाहते कि कोई उग्र विरोध हो पर सरकार और अफसर हमे विवस कर रहे है यदि हमे कह देते की वेतन में दो चार महीने लगेंगे तो हम अपने सहायक शिक्षक साथियों को समझा लेते। पर हर दिन आज कल आज कल का आश्वासन मिल रहा है ये बहुत ही शर्मनाक बात है ।हम 17 तारीख तक इंतिजार करेंगे यदि सरकार के तरफ से वेतन के संबंध में कोई आदेश जारी नही होता है तो प्रदेश स्तर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।

11 से 28 दिसम्बर तक हुआ था प्रदर्शन- 

11 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल में थे सहायक शिक्षकों ने इस आंदोलन में अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया साथ ही सरकार के द्वारा जारी विभागीय कार्यवाही से बिना डरे इस आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाई ओर28 दिसम्बर को शिक्षा सचिव,शिक्षा मंत्री फिर अंत मे मुख्यमंत्री से वार्ता होने एवम सकारात्मक आश्वासन पर सहायक शिक्षकों द्वारा हड़ताल का स्थगित किया था ।एवम सरकार द्वारा भविष्य में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद जताई थी।पर अभी सहायक शिक्षकों को अपने वेतन के लिए ही संघर्ष करना पड़ रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post