ब्रेकिंग -छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल -CGTET मॉडल आंसर परीक्षा परिणाम 2021 देखें Check Chhattisgarh Professional Examination Board -CGTET Model Ansar Exam Result 2021

 cgreporter .com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित टेट परीक्षा का मॉडल आंसर आहार जारी कर दिया गया राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिनांक 9 जनवरी 2022 को दोपहर में किया गया था प्रथम पाली जिसमें कक्षा एक से पांच तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था और दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा आयोजित किया गया था।

व्यापम द्वारा ली गई सीजी टेट की परीक्षा का मॉडल आंसर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in कर देखें सकते है।

साथी शिक्षक पात्रता परीक्षा के निर्देश अनुसार यदि परीक्षार्थी चाहे तो व्यापम द्वारा जारी मॉडल आंसर में अपना दावा पत्नी भी कर सकता है सावपति करने के लिए स्वयं उपस्थित होकर दांत के माध्यम से या व्यापम के ईमेल आईडी सीजी व्यापम डॉट दावा पति 2021 एट द रेट Gmail.com के द्वारा दिनांक 3:3- 2022 शाम 5:00 बजे तक स्वप्रमाणित दावा पति प्रस्तुत कर सकते हैं रावत जी ईमेल के माध्यम से भेजने पर परीक्षा का नाम ईमेल के सब्जेक्ट में टेट 2020 प्रथम पेपर अथवा डेट 2020 हिंदी पेपर अंकित करना अनिवार्य है बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप के प्राप्त तथा निर्धारित अंकित जी एवं समय के पश्चात दावापत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा ।

परीक्षार्थी नीचे प्रथम पेपर एवं द्वितीय पेपर का मॉडल आंसर डाउनलोड कर चेक सकते हैं

प्रथम पेपर मॉडल आंसर डाउनलोड करें -

द्वितीय पेपर मॉडल आंसर डाउनलोड करें - 

व्यापम द्वारा अभी शिक्षक पात्रता परीक्षा का सिर्फ मॉडल आंसर जारी किया गया है  दावा पत्ती के पश्चात परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा इसके लिए आप नियमित रूप से हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे जैसे ही रिजल्ट आएगा आएगा हम आपको तुरंत डायरेक्ट लिंक मुहैया कराएंगे इसके लिए नियमित रूप से हमारे वेबसाइट का विजिट करते रहें।

ब्रेकिंग - PSC सहायक लोक अभियोजन अधिकारी रिजल्ट हुआ जारी -चयन सूचि देखें 

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें 

Post a Comment

Previous Post Next Post