शिक्षक पदोन्नति ब्रेकिंग प्रधान पाठक पदोन्नति में एकल शिक्षक विद्यालय के बाद स्वयं के विद्यालय को मिलेगी प्राथमिकता आदेश जारी

 Cgreporter-राज्य में हो रहे शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में पद आंगन के लिए पैसे की मांग को लेकर ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी हुई जिसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग आप अपना कदम फूंक-फूंक कर रख रही है यही कारण है कि सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक एवं शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला, से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदों पर चल रहे पदोन्नति की प्रक्रिया में किसी स्तर की अनियमितता ना होने के लिए शिक्षा विभाग पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतते हुए लगातार आदेश जारी कर रही है ।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शिता करने के लिए एक आदेश जारी किया है  समस्त संभागी संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को जारी निर्देश के अनुसार प्रधान पाठक प्राथमिक शाला शिक्षक एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति पश्चात प्रदान कर में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हो रही है।

ये भी पढ़ें-मुंगेली जिला पदोन्नति हेतु अंतिम वरिष्ठता सूची में दावापत्ति ,अंतिम तारीख आज

पदोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शिता लाने के लिए लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश निम्न है-

पहला- प्रधान कल शिक्षक महन एवं एकल शिक्षक की विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

दूसरा -यथासंभव सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक में पद अंकन हेतु अगर ब्लॉक में पद रिक्त हो तो उसी ब्लॉक में अगर ब्लॉक में पद रिक्त ना हो तो जिले के समीपस्थ ब्लॉक में प्रधान कल किया जाए।

तीसरा- यथासंभव शिक्षक एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक पद हेतु अगर ब्लॉक में पद रिक्त हो तो उसी ब्लॉक में अगर ब्लॉक में पद रिक्त ना हो तो जिले में और जिले में पद रिक्त ना हो तो निकट के जिले में प्रदान कर किया जाए।

चौथा -यथासंभव प्रधान कल अगर पद रिक्त हो तो उसी संस्था में किया जाए।

पांचवा- पदस्थापना रिक्त पद पर ही की जावे।

छठवां -पदस्थापना उपरांत अन्यत्र संलाग्निकरण न किया जावे

सातवां- संपूर्ण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता रखी जावे।

जारी आदेश डाउनलोड करें

लेटेस्ट जानकारी के लिए हमसे जुड़ें - 




👉whatsapp 0

Post a Comment

Previous Post Next Post