OPS को लेकर आज वित्त विभाग में होगी अहम बैठक,, पुरानी पेंशन की प्रक्रिया हुआ प्रारम्भ ,,

 Cgreporter रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य मैं पुरानी पेंशन योजना को लेकर आज वित्त विभाग में बैठक रखा गया है। राज्य में पुरानी पेंशन लागूूू किए जाने आज 6 अप्रैल 2022 को चर्चा बैठक रखा गयाा है जिसमें पुरानी पेंशन योजना को लेकर 8 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी ।

ज्ञात हो कि राज्य शासन के द्वारा विधानसभा में बजट सत्र में राज्य में सभी शासकीय कर्मचारी इनकी नियुक्ति 2004 के बाद हुई है उन्हें पुरानी पेंशन बहाली का घोषणा की किया था इसके बाद राज्य सरकार की एक टीम राजस्थान भेजी गई थी वह तो टीम ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर अध्ययन कर वापस आने के पश्चात विभाग को अपना रिपोर्ट सौंप दिया है अब आगे की कार्यवाही के लिए आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को प्रथम चर्चा बैठक रखा गया।

इसे  पढ़ें - प्रदेश के कर्मचारी संगठन हुए लामबंद 17% डीए के लिए करेंगे आंदोलन

आज के बैठक मैं निम्न बिंदुओं पर  चर्चा होगी:-

 पुरा नी पेंशन व्यवस्था कब से लागूू किया जाना है   व कर्मचारी अंशदान कटौती कब से बंद या जाना है।

2 NPSअंतर्गत पूर्व में कई गयी कर्मचारी अंशदान  कटौती राशि एवम नियोक्ता अंशदान का प्रबंधन किस प्रकार होगा।

3 NPS अभिदाताओं का GPF/DPF खाता खोलने की प्रक्रिया।

4 नवीन जीपीएफ की अकाउंटिंग महालेखाकार कार्यालय द्वारा जारी रखी जाए अथवा यह कार्य राजस्थान राज्य के तर्ज पर वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत लाया जाए।

इसे पढ़ें -स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी

5 पेंशनरों को सुगमता पूर्वक भुगतान व पेंशनरों की कठिनाइयों के निराकरण हेतु एक पृथक पेंशन सेल के गठन की आवश्यकता व संभावना।

6 राजस्थान सरकार के तर्ज पर राज्य में राज्य शासन स्वास्थ्य योजना लागू करने की संभावना

7 दिनांक 1.11.2004 से पुरानी योजना लागू होने के दिनांक के मध्य सेवानिवृत्ति / मृत्य कर्मचारियों के प्रकरणों का निराकरण किस प्रकार किया जाएगा।

8 अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय।

जारी आदेश यहाँ डाउनलोड करें -


ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें जुड़ने के लिए निचे दिए व्हाट्सअप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ें - 



Post a Comment

Previous Post Next Post