ब्रेकिंग -व्यापम ने जारी किया शिक्षक भर्ती शेड्यूल ,इस तारीख को होगी परीक्षा

शिक्षक भर्ती  के लिए 6 मई से आवेदन  प्रारम्भ व्याख्याता,शिक्षक तथा सहायक शिक्षक के पदों पर होगी भर्ती Application for teacher recruitment will start from May 6, recruitment will be done on the posts of lecturer, teacher and assistant teacher
cgreporter.com रायपुर -  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन अनुसार राज्य में कुल 12489 पदों पर भर्ती की जायगी भर्ती प्रक्रिया व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा किया जायेगा जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन 6 मई से ऑनलाइन मोड पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर कर सकते है।  आवेदन हेतु जारी पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है तथा ये सभी पद सरगुजा एवं बस्तर संभाग के लिए आवेदित होगा।  
शिक्षक  भर्ती 2023

पदों की संख्या - 

व्याख्याता - ई एवं टी संवर्ग -
वाणिज्य -66 पद 
गणित - 147 
भौतिकी - 219  
शिक्षक ई एवं टी संवर्ग - 5772 
 सहायक शिक्षक - 6285 
कुल 12489 पदों  पर भर्ती होने जा रहा  है।  

महत्वपूर्ण  तिथियां - 
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 06/05/2023 
आवेदन करने की अंतिम  तिथि - 23/05/2023 
आवेदन में सुधार कार्य की तिथि - 24मई से 26 मई 2023
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि - 02/06/2023  
परीक्षा की संभावित तिथि - 10/06/2023  

आवेदन कैसे करें -योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन करने के लिए vyapam के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है।  आवेदन भरने की प्रारम्भिक तिथि 6 मई को  प्रातः 10 बजे से होगी है। जारी विज्ञापन के अधिक जानकारी के आयु ,आरक्षण, न्यूनतम अहर्ताएं लिए व्यापम  की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जा कर देखें। 



सहायक शिक्षक की जिलावार वर्ग वार सूचि 
 
शिक्षक पद  की जिलावार  वर्ग वार सूचि 
व्याख्याता पद की जिलावार  वर्गवार सूचि 
प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें - 
प्रोफाइल पंजीयन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर एवं अभ्यर्थी अपना एवं पॉसवर्ड बना कर सकते है। प्रोफाइल पंजीयन के लिए अपने ऑनलाइन अप्लीकेशन भरने से पहले आपके स्क्रीन पर मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड का ऑप्शन आएगा जिसको  भर कर लॉगिन कर सकते है या अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके बाद ही आप ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post