CBSE -10TH रिजल्ट आज हुआ जारी स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऐसे देखें

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज कक्षा10 वी की परीक्षा परिणाम जारी करने जा रही है ।रिजल्ट के लिए आज CBSE द्वारा तिथि और समय की जानकारी दी जा चुकी है ।


पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा CBSE मंडल द्वारा पहले 31 जुलाई को परिणाम घोषित करने का संभावना जताया था जो कि एक दिन पहले ही 30 जुलाई को जारी कर रहा है ।

आज हम आपको बताने जा रहे है विद्यार्थी आपना रिजल्ट कैसे देखें ।इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढें।

CBSE द्वारा जारी रिजल्ट विद्यार्थी Cbse के ऑफिशल वेबसाइट में जा कर देख सकते है ।इसके लिए डायरेक्ट लिंक भी आपको नीचे दिया गया है जिसमे आप डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते है ।

कक्षा10वी के रिजल्ट देखने के लिए cbse द्वारा जारी नोटिफिकेशन में एक लिंक मिलेगा जिससे आप अपना रोल नंबर निकल सकते है ।  cbseit.in/cbse/rfinder/RollDetails.aspx  इसमे विद्यार्थी महत्वपूर्ण जानकारी भर दे जैसा कि सबसे पहले कक्षा 10 या 12 वी चुन ले इसके बाद अपना नाम स्कूल कोड ,पिता का नाम ,माता का नाम  सही सही भर ले फिर जैसा कि अपने फॉर्म में भरा है ।इसके बाद आप सर्च ऑप्शन में क्लिक करें ।

Step1 विद्यार्थी सबसे पहले आपको cbse की वेबसाइट में जाये ।www.cbse.nic.in पर जाएं ।


Step2 आधिकारिक वेबसाइट में जाने परआपको निम्न तरह से window ओपन होगा ।जिसमे आपको रोल नंबर फाइंडर ऑप्शन में जाना होगा  ।

इसके बाद आपको सर्वर 1,और सर्वर2 ऑप्शन में जाना होगा।

Step 3 इस के बाद आप कक्षा का चयन करेंगे फिर उसमे अपना नाम ,स्कूल कोड,पिता का नाम ,माता का नाम ,इसके बाद सर्च ऑप्शन में क्लिक करें ।इसके बाद आपको अपना रोल नंबर मिल जाएगा  इसके पश्चात आप अपना रिजल्ट देख सकते है ।


Step4 रिजल्ट ऑप्शन में जा कर रिजल्ट चेक कर सकते है।

  

इस प्रकार रिजल्ट ऑप्शन में जा कर रिजल्ट देख सकते है।
 Result check   करने में समस्या आने हमे कंमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post