NISTHA 3.0 सभी प्राथमिक शिक्षक को लेना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसंधान परिषद (Scert) द्वारा सभी जिलाशिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य को आदर्श जारी किया गया है जिसमे प्राथमिक शाला सभी शिक्षकों को ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग लेना होगा ।

NISTHA 3.0  सभी प्राथमिक शिक्षक को लेना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

NISHTHA 3.0 की प्रशिक्षण के लिए टीचर कैसे रजिस्ट्रेशन कैसे करें ,कितने मॉड्यूल होगा इसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगा इसके लिए आपको इस आर्टिकल को  अंत तक पूरी पढ़ें।

NCERT नई दिल्ली  इकाई CIET के अनुसार NIPUN BHARAT (FLN -FOUNDATIONAL LITERACY  NUMERACY ) के लिए NISHTHA 3.0 का क्रियान्वयन करना है। जो की प्राथमिक शाला (कक्षा 1 से 5 तक) अध्यापन कराने वाले शिक्षक ,प्रधानपाठक के लिए उनके क्षमता संवर्धन के लिए ये कार्यक्रम आयोजित करना है।  
 
इसके लिए शिक्षकों एवं प्रधानपाठकों को ऑनलाइन कोर्स  करना होगा। ये कोर्स प्राथमिक शाला में  पढ़ाने वाले शिक्षक प्रधानपाठक  के क्षमता एवं संवर्धन के लिए  इस ऑनलाइन कोर्स को प्रारम्भ किया जा रहा है ।इसमें सभी शिक्षक एवम प्रधानपाठक को इस कोर्स को करना अनिवार्य होगा । इसके लिए scert द्वारा सभी DEO  जिला समन्वयक, प्राचार्य को पत्र जारी कर सभी शिक्षको को ये कोर्स करने के लिए अनिवार्य करें ।

आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि ये कोर्स nishtha एप के माध्यम से आयोजित किया जाएगा पिछले सत्र 2020 -21 में जिसने प्रशिक्षण पूर्ण किया है उन्हें भी इस कोर्स को करना अनिवार्य होगा।


दीक्षा पोर्टल पर ONLINE पंजीयन 

ये कोर्स पूर्णतः ऑनलाइन होने  के कारण सभी शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल में ONLINE पंजीयन करना होगा । दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन हेतु अपने पुराने APP को UNINSTALL कर,पुनः नए APP INSTALL कर अपना पंजीयन करना अनिवार्य है ।  

सभी जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला मिशन समन्वयक,अपने जिला में कार्यरत सभी 1 से 5 तक कक्षा के अध्यापन करने वाले शिक्षक,प्रधानपाठक,को उक्त कोर्स करने की सम्पूर्ण जवाबदारी होगी । जिला शिक्षा अधिकारी,जिला मिशन समन्वयक समस्त शिक्षकों,एवम प्रधानपाठकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें ।
 ये है कोर्स की रूपरेखा

1 दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन होने पर प्रत्येक मॉड्यूल का लिंक प्राप्त होगा।

2 इस कोर्स के लिए NCERT द्वारा 12 मॉड्यूल बनाया गया है प्रत्येक मॉड्यूल के लिए 3 से 4 घंटे की अवधि होगी ।
3 प्रत्येक शिक्षक को 1 माह में 2 मॉड्यूल  पूर्ण  करना  होगा 

4 प्रत्येक मॉड्यूल पूर्ण करने के लिए 3 अवसर प्रदान किये जायेंगे ।

5 प्रत्येक मॉड्यूल में 70प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर ही online ई सर्टिफिकेट प्राप्त होगा 

6 उक्त 12 मॉड्यूल सितंबर माह से प्रारम्भ होगा जिसमें सितंबर माह में मॉड्यूल 1व2 , अक्टूबर में मॉड्यूल 3व4, नवंबर में मॉड्यूल 5व6,दिसंबर 2021 में मॉड्यूल 7व 8 ,जनवरी 2022 में 9व10, फरवरी 2022 में 11व12 को पूर्ण करना होगा । 

दीक्षा एप या पोर्टल से करें पंजीयन 

शिक्षक निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण ऑनलाइन होना है इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर दीक्षा एप या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना है ।इसके लिए अपने मोबाइल में दीक्षा एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें ।


हमसे जुड़ें -  👉व्हाट्सप्प ग्रुप 02
                   👉टेलीग्राम चैनल

1 Comments

Previous Post Next Post