खो गया है PAN कार्ड,,तो नया e-PAN कैसे निकलवायें पढ़ें पूरी प्रक्रिया,,if you have lost your PAN card, then how to get a new e-PAN, read the complete process

 खो गया है PAN कार्ड,,तो नया e-PAN  कैसे निकलवायें पढ़ें पूरी प्रक्रिया,,if you have lost your PAN card, then how to get a new e-PAN, read the complete process

साथियों आप सभी जानते है कि pan कार्ड कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है ।इसके बिना आपका बैंक में खाता भी नही खुल पता है ।यदि बनवाने के बाद कही गुम हो गया तो, बहुत से समस्या आती है जैसे की बैंक का काम नहीं होता। और कई समस्याएं आती है।  जो  की पैन कार्ड के बिना सम्बव नहीं होता है।  आज हम आपको बताएँगे की पैन कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें कैसे e-PAN निकलवायें। 

खो गया है PAN कार्ड,,तो नया e-PAN  कैसे निकलवायें पढ़ें पूरी प्रक्रिया

आईये जानते है कैसे निकलवायें e-PAN CARD 

सबसे पहले आपको बता  दें साथियों PAN चोरी या गुमने पर सबसे पहले आप FIR जरूर कराएं। और उसका कॉपी  पास रखें। डुप्लीकेट PAN CARD या e-PAN  लिए आवेदन कर  सकते है इसके लिए आप को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। अलग अलग प्रक्रिया  बताएँगे। 

ये भी पढ़ें - नए शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी Posting order of new teachers issued

1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या सिस्टम में ब्राउज़र ओपन कर NSDL के  वेबसाइट  में जा कर https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html  में जाना होगा जंहा पर आप अपना PAN नंबर और आधार कार्ड का नंबर डाल कर अपना DATE OF BIRTH (जन्म तिथि) डालें फिर  निचे दिए निर्देश को पढ़कर कॅप्टचा कोड डाल कर सबमिट बटन में क्लिक कर दें। 

इसके बाद नया विंडो खुलेगा जिसमे PAN नंबर के निचे मोबाइल नंबर EMAIL ID पिन कोड ज़िप कोड होगा। उसके निचे OTP प्राप्त करने के ऑप्शन होगा,जिसमे OTP प्राप्त कर सकते है ,जैसे मोबाइल नंबर ,EMAIL ,या दोनों  में प्राप्त कर सकते है बाद ही PAN कार्ड प्राप्त कर पाएंगे।   

ये भी पढ़ें - शाला के प्रत्येक विद्यार्थियों को पेड़ लगाना होगा ,,शिक्षक को सेल्फी खींच कराएँगे अवगत ,,,बनेगा वृक्षमित्र कार्ड

2 - पैन कार्ड का डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त  लिए आपको इन्कमटैक्स  INCOME TEX की e-FILING  में जाकर अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा इसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आएगा। जिसे फील करने के  बाद दी गयी जानकारी को भर कर SUBMIT करना होगा। इसके बाद EMAIL में PDF फॉर्मेट में PAN CARD भेज दिया जाएगा।   

 3 ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से  आप आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा। नए PAN CARD के लिए REQUEST फॉर्म भर सकते है। या डाटा CHANGES या CORECTION  फॉर्म भर सकते ,इसके  चोरी हुए गुमे हुए कार्ड की FIR कॉपी  जरूर लगाएं। इसके लिए आपको शुल्क चुकाना होगा।   

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post