केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ 20 सितम्बर 2021 से होने है पात्र उम्मीद्वार अपना आवेदन ऑनलाइन CTET के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर कर सकते है। CTET परीक्षा दो स्तर लिया जाता है।
जिसमे प्रथम स्तर में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थिओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों का होता है। वही दूसरा स्तर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों वाले शिक्षकों का लिया जाता है। सिलेबस देखने से पहले एक नजर परीक्षा पैटर्न पर डालते है।
ये भी पढ़ें-CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा )परीक्षा दिसंबर-2021 नोटिफिकेशनctet nic in 2021 notification
परीक्षा पैटन 2021 पेपर प्रथम -
पूर्व वर्ष की प्रश्नपत्र डाउनलोड करें -
परीक्षा के लिए कुल समय 150 मिनट होगा इसी समय में परीक्षार्थी को अपना पेपर पूरा करना होगा। इसके लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। जो निम्न स्तर के होंगे।
CTET सिलेबस यहाँ देखें -
प्रथम पेपर के लिए -

द्वितीय पेपर सिलेबस 2021 डाउनलोड करें - पीडीऍफ़ क्लिक करें