NPS/OPS चयन करने का आखरी मौका, शासकीय कर्मचारियों के स्थिति तक करना होगा एनपीएस ओ पी एस का चयन

 CGreporter.com रायपुर 24 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़  शासन वित्त विभाग द्वारा एनपीएस और पुरानी पेंशन योजना को लेकर राज्य  के शासन के समस्त विभाग अध्यक्ष समस्त संभाग आयुक्त कलेक्टर को  पत्र जारी किया गया है जारी पत्र के अनुसार शासकीय कर्मचारियों को अंतिम मौका है कि उनके द्वारा एनपीएस या पुरानी पेंशन योजना की चयन कर सकें जारी पत्र के अनुसार सभी शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना अथवा एनपीएस का चयन हेतु विकल्प प्रस्तुत करने के लिए दिनांक 5 मार्च 2023 तक समय सीमा निर्धारित की गई थी वही इस अवधि तक कई शासकीय सेवकों द्वारा किसी किसी भी प्रकार का कोई विकल्प प्रस्तुत नहीं किया गया है।

राज्य शासन द्वारा विचार उपरांत पुरानी पेंशन योजना अथवा एनपीएस का चयन हेतु दिनांक 8 मई 2023 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है निर्धारित अवधि में अनिवार्यता विकल्प प्रस्तुत करने के लिए कार्यालय प्रमुख के द्वारा संबंधित शासकीय सेवकों को पृथक से कार्यालयीन पत्र जारी कर सूचित किया जाना है। राज्य सरकार द्वारा एनपीएस या पुरानी पेंशन योजना चुनने के लिए शासकीय कर्मचारियों को दूसरा मौका दिया जा रहा है यह अंतिम मौका देते हुए बढ़ोतरी की गई है ज्ञात हो कि एमपीएस और पुरानी पेंशन योजना चयन करने अंतिम तिथि 5 मार्च 2023 था। राज्य सरकार द्वारा दूसरे बार मौका देते हुए चयन करने की अंतिम तिथि 8 मई 2023 तक बढ़ा दी है। इस तिथि तक शासकीय कर्मचारी अपना चयन फॉर्म  भर सकते हैं। 

8 मई 2023 तक विकल्प चयन नहीं करने पर उस शासकीय सेवक को स्वता एनपीएस कर्मचारी माना जाएगा। वही जारी पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है की विकल्प चयन करने का यह अंतिम अवसर है इसके बाद विकल्प चयन करने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जावेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post