संकुल शैक्षिक समन्वयक के लिए DEO ने फिर की आदेश जारी -स्कूल में तीन कालखंड पढ़ाएं ,,

 संकुल समन्वयकों को स्कूल में पढ़ाने के पुनः जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किया गया।

cgreporter.com रायगढ़ - रायगढ़ जिला से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा  बार फिर सख्त निर्देश जारी किया गया जिसमे संकुल समन्वयक को स्कूल में प्रतिदिन 3 कालखंड पढ़ना अनिवार्य है।  संकुल व्यवस्था के तहत  है राज्य में लगभग 5500 संकुल समन्वयक का  चयन हुआ था। न्युक्ति के समय दिशा निर्देश में स्पस्ट आदेश था  की संकुल समन्वयक को अपने पद्थापना शाळा में कम से कम तीन कालखंड लेना  अनिवार्य होगा। इसके बाद अकादमिक कार्य  को करेंगे। 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र  में स्पस्ट  कर दिया गया है कि संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा शासन /उच्च कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें -निःशुल्क मेडिकल एवं इंजीयरिंग कोचिंग के लिए आवेदन  

इसे भी पढ़ें - NISHTHA 3.0 में शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कैसे करें

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ द्वारा जारी पत्र में  विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य  को निर्देशित किया गया है की  अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत संकुल शैक्षिक समन्वयक को अपने पदांकित शाला में न्यूनतम तीन कालखंड  अध्यापन कार्य सुनिश्चित करने हेतु तत्काल निर्देशित करें एवं की गयी कार्यवाही से कार्यालय को अवगत कराएं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post