एन्डलाइन आंकलन अंकों की प्रविष्ठि cgschool.in पोर्टल में कैसे करें,,How to enter Baseline Assessment Marks in cgschool.in Portal

 शिक्षक साथियों नमस्कार आप सभी अभी त्रियस्तरिय आंकलन सेतु पाठ्यक्रम के अंतर्गत लिए जाने वाले बेसलाइन आंकलन लेना स्कूलों में प्रारम्भ कर दिए है ।आप सभी जानते है कि बेसलाइन आंकलन की अंको का प्रविष्ठि cgschool पोर्टल में करना है । आज हम आपको बताएंगे कि आप बेसलाइन आंकलन का अंक पोर्टल में कैसे प्रविष्ठ कर पाएंगे ।इसके लिए आपको  इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा । तो चलिए प्रारम्भ करते है।


बेसलाइन मिडलाइन ,एवं एन्डलाइन आंकलन -  

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अध्यापन के दौरान उनका आंकलन किया जाना है जिसमे बेसलाइन ,मिडलाइन ,और एन्डलाइन  तीन आंकलन लेना है. और 5 इकाई मूल्याङ्कन लेना है। इससे  बच्चे की शैक्षिक स्थिति को  पाएंगे। 

आंकलन के बाद अंको को पोर्टल में कैसे एंट्री करें -

step1 -सबसे पहले  मोबाइल या कंप्यूटर पर cgschool.in सर्च करें। इसके बाद उसमे लॉगिन  ऑप्शनआएगा शिक्षक login करने  के लिए अपना ID और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

step 2 लॉगिन होने के  शिक्षक को स्क्रीन  नया विंडो खुलेगा जिसमे चयन ऑप्शन आता है जिसमें  शिक्षक ,विद्यार्थी का  शिक्षक ऑप्शन को चयन करें। 


step 3 -इसके बाद आपको बायीं ओर  गयी तीन लाइन को टच करना है इसमें दिए हुए तीन स्टेप को फॉलो होगा। निचे इमेज को देखें और स्टेप  इसमें शिक्षक के कार्य - विद्यार्थी - बेसलाइन एंट्री ऑप्शन में जाएँ। 

step 4 इसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर  पेज ओपन होगा जहाँ पर आपके स्कूल का नाम ,ब्लॉक  का नाम दिया होगा उसमे निचे कक्षा चुने,सेक्शन चुने, विषय चुने विद्यार्थी खोजे ऑप्शन को टेप करना होगा।   
विद्यार्थी खोजें  ऑप्शन को टैप करने पर आपको विद्यार्थिओं  की लिस्ट सामने आ जाएगी। और आप बेसलाइन असेसमेंट कर पाएंगे।  

इसे भी पढ़ें - कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का बेसलाइन आंकलन आज से ,,,question paper download करें

step5 विद्यार्थिओं के नाम  एक चैक बॉक्स होगा जिसे क्लिक करने पर विद्यार्थी पोर्टल में बेसलाइन आंकलन का अंक  पाएंगे। कक्षा पहली एवं  दूसरी के  लिए एक खंड होगा जबकि कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों  के लिए तीन खंड होंगे। 

इसे पढ़ें -  Download Model Answer of Baseline Assessment Here,बेसलाइन आंकलन का मॉडल आंसर डाउनलोड करें यहाँ

कक्षा 1 एवं 2 का आंकलन  -

स्टेप 5 में बताये अनुसार विद्यार्थियों का आंकलन के लिए दिए गए बॉक्स को टैप कर विद्यार्थी का आंकलन कर सकेंगे  आंकलन अंक भरने के पश्चात् सुरक्षित  करें का ऑप्शन को जरूर क्लिक करें। 

कक्षा 3 से 8 तक का आंकलन - 
कक्षा 3 से 8 तक  विद्यार्थियों के लिए उपरोक्त दिए गए स्टेप 4 ,५ में दिए गए अनुसार विद्यार्थियों के नाम के पहले चेक बॉक्स को  टिक करने पर दिए खंड अ ,ब स  खुल जायेगा जिसमे अंक भर पाएंगे। 
इस तरह पोर्टल  बेसलाइन आंकलन का अंक कक्षा और विषय अनुसार भर पाएंगेआशा करते है की आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। और आप आंकलन का अंक भर पाएंगे। ।

प्रगति पत्रक डाउनलोड कैसे करें -

1 प्रगति पत्रक डाउनलोड करने के लिए शिक्षक साथी ध्यान दे की सबसे पहले cgschool.in में लॉगिन करेंफिर लॉगिन होने के पश्चात् ऊपर लेफ्ट साइड में दिख रहे तीन लाइन को टैप करें 

2 टैप करने पर आपको शिक्षक के कार्य ऑप्शन में क्लिक करना होगा। जहा से आपको नया विंडो मिलेगा। 

3 नए विंडो में विद्यार्थी ऑप्शन को चयन करें। जहा से आपको पहले बेसलाइन एंट्री ,दूसरा विद्यार्थी आंकलन ,और तीसरे नंबर पर  प्रगति पत्र का ऑप्शन प्राप्त होगा। 

4 प्रगति पत्र  ऑप्शन क्लिक करने पर स्क्रीन में नया विंडोज प्राप्त होगा जहां आपको निम्न कार्य करना होगा। 

5 पहला कक्षा चयन करना फिर सेक्शन चयन करना होगा फिर विधार्थी खोजे ऑप्शन में जाना होगा जहाँ से जिस कक्षा को आपने चयन किया है उस कक्षा के विद्यार्थियों की लिस्ट आ जाएगी। 

6 विद्यार्थी के नाम अभिभावक का नाम विद्यार्थी का जन्मतिथि ,दिया होगा उसके उसके लास्ट में प्रगति पत्रक डाउनलोड का ऑप्शन आएगा जहाँ क्लिक करना होगा।  और फिर आपको उस विद्यार्थी का प्रगति पत्र प्राप्त हो जायेगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।  
यदि किसी प्रकार की समस्या  आने पर हमें कमेंट कर जरूर बताएं। हम आपकी  समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे
 
हमारे whatsapp group एवं टेलीग्राम से जुड़ें। -


Post a Comment

Previous Post Next Post