स्वास्थ्य विभग में 4000 पदों पर होगी भर्ती -मुख्यमत्री बघेल का ऐलान ,,

 cgreporter.comरायपुर -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर की सुरवात करते हुए ऐलान किया ,की स्वास्थ्य विभाग में 4000 पदों पर भर्ती होगी।  मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि बस्तर जिले से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान ,और मलेरिया मुक्त अभियान की सुरुवात कर दिया है ।

 इसके लिए 4000 पदों की भर्ती स्वश्य विभाग में किया जा रहा है । वही जिला और ब्लॉक के हॉस्पिटलों को सर्व सुविधा युक्त बमाये जाने की बात कही।अब राज्य में  सभी जिला और विकास खंड स्तर के  सभी हॉस्पिटल को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा । 

इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा जरनारिक दवाइयों को लोकप्रिय बनाने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट एवम जनप्रतिनिधियों को इसको लोकप्रिय बनाने और प्रचार प्रसार करने को कहा ।   

डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना -

इस योजना के तहत गरीब से गरीब परिवार के लोगों का इलाज कराया जाएगा जिसमे 5 लाख से 20 लाख तक के स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जाता है ।जोसमे गरीब से गरीब परिवार गंभीर बीमारी के इलाज करा सके ।और किस के इलाज में पैसा अवरोध न बन सके ।

 हमसे जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post