कॉलेजों में एडमिशन कि तिथि बढ़ी, जारी हुआ आदेश,,अब कॉलेज कुलपति के विशेष अनुमति से इस तारीख तक ले सकेंगे एडमिशन

कॉलेजों में एडमिशन कि तिथि बढ़ी जारी हुआ आदेश,,अब कॉलेज कुलपति के विशेष अनुमति से इस तारीख तक ले सकेंगे एडमिशन 

 Cgreporter.com कालेजों में एडमिशन की तारीख बढ़ा दी गयी है। कुलपति से अनुमति लेकर खाली शीट मे विद्यार्थी को दे  सकेंगे एडमिशन इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है । एडमिशन से संबंधित  लिए  जानकारी के लिए विद्यार्थी खाली शीटों की जानकारी कॉलेज से प्राप्त कर पाएंगे। 

ये भी पढ़ें -  तिमाही परीक्षा समय सारणी जारी 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होंगी परीक्षा

कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गयी है । पूर्व में 1-09-2021 से 30 -09-2021 तक  अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया था ।इसके लिए कुलपति से अनुमति लेकर खाली शीटों में भर्ती कर सकते है । कुलपति के द्वारा  30 सितंबर 2021 तक अंतिम तिथि रखा गया था जिसे बढ़ाकर अब 09-10-2021 कर दिया गया है कॉलेजों में अब 9 अक्टूबर तक एडमिशन कर सकते है । कालेजों में खाली शीट को भरने के लिए कुल पति से विशेष  अनुमति लेकर अब 09-10-2021 तक भर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें - जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी तथा कक्षा 9 वी के लिए आवेदन प्रारम्भ एवं रिजल्ट 2021 यहां देखें 

छात्र हित मे लिया गया निर्णय-

 छात्र हित को देखते हुए लिया गया निर्णय है अब कॉलेज वाले कुलपति के विशेष अनुमति के पश्चात कॉलेजों में खली शीटों पर प्रवेश प्रदान किया जा सकेगा।  बचत शीटों को भर सकेंगे ।इसके लिए समय 9 अक्टूबर 2021 तक अंतिम तिथि होगी । बढ़ी हुई तिथि के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुमति प्रदान किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post