बीएससी नर्सिंग बीएड डीएलएड मॉडल आंसर, रिजल्ट 2023 ,,

 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बीएससी नर्सिंग बीएससी बीएड ,बीए बीएड के प्रवेश परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिया है।  परीक्षार्थी  व्यापम के वेबसाइट में जाकरमॉडल आंसर  डाउनलोड कर सकते है। साथ ही परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी होने वाला है। परीक्षा परिणाम 2023 जानने के लिए आप हमसे जुड़े रहे।   

बीएससी नर्सिंग -  

बीएससी नर्सिंग की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी निम्न जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें।मॉडल आंसर को व्यापम की वेबसाइट में अपलोड कर दिया जायेगा जिसे परीक्षार्थी आपना प्रोफाइल में लॉगिन कर  डाउनलोड कर सकते है। 

मॉडल आंसर  डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को आवेदन करते समय व्यापम द्वारा आईडी जारी किया गया था जिसे डालकर अपना मॉडल आंसर डाउनलोड कर पाएंगे।  प्रवेश परीक्षा 24 जून 2023  को प्रथम  पाली में  10  बजे से 12:15 तक  आयोजित किया जायेगा।  इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में डेढ़ घंटे पहले उपस्थित होना होगा।  

जारी मॉडल आंसर के लिए परीक्षार्थियों को 14 जुलाई 2023 तक का समय है यदि किसी ही प्रश्न के आंसर गलत है तो आप अपना दवापत्ति व्यापम के वेबसाइट में जाकर कर सकते है।या निचे दिए गए लिंक से जाकर मॉडल आंसर डाउनलोड कर सकते है। 

बीएससी नर्सिंग मॉडल आंसर 2023   

बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2023 

बीएड मॉडल आंसर 2023  -

बीएड रिजल्ट 2023 

प्री डीएलएड मॉडल आंसर 2023 

प्री बीएससी बीएड ,BA बीएड ,प्री MCA ,बी.इ.,बी फॉर्मेसी ,डी फॉर्मेसी ,एमएससी नर्सिंग बेसिक नर्सिंग ,मॉडल आंसर यहाँ देखें 

 

प्री बीएससी बीएड ,बीए बीएड -  

प्री बीएससी बीएड ,बीए बीएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित किया जाताहै। जिसकी परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाना है इसके लिए प्रवेशपत्र व्यापम  की आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

इसे भी पढ़ें - कॉलेज में एडमिशन की तिथि बढ़ी पढ़ें पूरी जानकारी 

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना आईडी अपने पास रखना अनिवार्य होगा जो फॉर्म भरते समय  व्यापम द्वारा दिया जाता है साथ परीक्षार्थी का जन्मतिथि भी अनिवार्य होता है। इसके बिना आप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।  

👉बीएससी बीएड ,बीए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें  

स्टेप by स्टेप जानकारी - 

1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ओपन कर cgvyapam की आधिकारिक website में जाए। 

2 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट खुलने पर आप admit card ऑप्शन को क्लिक करें। 

3 यहाँ पर आपको बीएससी नर्सिंग ,या बीएससी बीएड ,बीए बीएड की ऑप्शन  में जाएँ। 

4 इसके बाद नया स्क्रीन खुलेगा जिसमे आपको व्यापम द्वारा दिया गया आईडी डाले अपना जन्म तिथि डालें इसके बाद निचे दिए कैप्चा कोड डालें  और अंत में लॉगिन करें। 

इस तरह आपका एडमिट कार्ड निकल जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकेंगे।  

हमसे जुड़ें -




Post a Comment

Previous Post Next Post