छत्तीसगढ़ में अवकाश की सूचि 2022 -2023 देखें View the list of holidays in Chhattisgarh 2022 -2023

छत्तीसगढ़ में अब एक और सार्वजानिक अवकास की घोषणा cm भुपेश  बघेल द्वारा किया गया। 

छेर-छेरा पुन्नी शहाकम्भरी जयंती को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।  इसकी घोषणा रविवार को रायपुर  बूढ़ा तलाब स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में मरार पटेल महासंघ द्वारा आयोजित सामाजिक एकीकरण शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए इसकी घोषणा की।  साथ ही   

दशहरा दीवाली ,शीतकालीन अवकाश की तिथि घोषित,,,, देखें इतने दिनों की होगी छुट्टी 

 cgreporter.comरायपुर -लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्कूलों की दशहरा दिवाली शीतकालीन ,एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि जारी कर दी है।  इस सत्र 2021 -22 के लिए अवकाश का आदेश जारी किया गया है जिसमे दशहरा अवकाश चार दिनों की वही दीवाली अवकाश 5 दिनों की होगी। 


अवकाश सूचि -

दशहरा अवकाश - 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक 4 दिन 

दीपावली अवकाश - 2 नवम्बर से 6 नवम्बर 2021 तक पांच दिन 

शीतकालीन अवकाश - 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक 5  दिन 

ग्रीष्मकालीन अवकाश - 01 मई 2022 से 15 जून 2022 तक 46 दिन 

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश शासकीय विद्यालय गैर शासकीय विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय एवं बीएड,डीएड ,एमएड कालेजों में अवकाश दिया जाना है। 

आदेश की प्रति निचे देखें -




हमसे  जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post