बिग ब्रेकिंग - मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा मॉडल आंसर हुआ जारी

 cgreporter.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित  मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा  की तिथि जारी कर दिया गया। अब परीक्षा का आयोजन 28 नवम्बर 2021 को  होने  जा रही है।  छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर परीक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था  निर्देश दिए है।  

ज्ञात हो की मंडी निरीक्षक एवं  उपनिरीक्षक  के कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए मार्च अप्रेल 2021 में  आवेदन आमंत्रित किये थे  परन्तु कोरोना महामारी के चलते परीक्षा  स्थगित कर दिया गया था। जिसका परीक्षा अब 28 नवम्बर 2021 को  होना प्रस्तावित है। 

कुल पदों की संख्या - 

मंडी निरीक्षक - 22 

मंडी उपनिरीक्षक -146 

कुल पद =168 

दिनाँक- 28/11/2021

समय सारणी -10बजे से 1:15तक

👉मंडी निरीक्षक के लिए सिलेबस   

मॉडल आंसर जारी:-

व्यापम द्वारा मॉडल आंसर जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी अपना आंसर का मिलान नीचे दिए लिंक में जाकर कर सकते है या छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते है ।

👉मॉडल आंसर जारी यहां डाउनलोड करें-

वेतनमान - 

मंडी निरीक्षक - लेवल 7 वेतन मेट्रिक्स - 28700 

मंडी उपनिरीक्षक -लेवल 6 वेतन मेट्रिक्स -25300 

👉मंडी बोर्ड की द्वारा विस्तृत विज्ञापन देखें 

👉व्यापम द्वारा जारी विज्ञप्ति देखें -


Join our whatsapp group

Post a Comment

Previous Post Next Post