cgtet exam result जारी,,छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता 2021 ऑनलाइन आवेदन ,परीक्षा की तिथि SYLLEBUS DOWNLOAD, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा CGTET 2021 परीक्षा तिथि समय सारणी ,CGTET एडमिट कार्ड  किया जारी -डाउनलोड कर सकते है,

CGREPORTER.COM - व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर दिया।योग्यता धारी युवाओं  के लिए खुशखबरी CGTET परीक्षा का इंतिजार करने वाले युवाओं लिए व्यावसायिक परिक्षा मंडल द्वारा CGTET की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।  

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा राज्य शैक्षिणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् ,छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा TET 20 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5 तक) एवं उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन करने वाले परीक्षा 22 मार्च 2020 को होना था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14/02/2020 से 01/03/2020 तक आवेदन मगाया गया था।  

इसे भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती चयन सूचि ,पदस्थापना सूचि जारी 

कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए 22 मार्च 2020 को आयोजित होने वाले परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।  संचालक एस सी इ आर टी रायपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार आवेदन हेतु लिंक फिर से खोला जा रहा है। ताकि नए अभ्यर्थी आवेदन कर सकें। 

1 जनवरी 2022 को cgtet परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है परीक्षार्थी एडमिट कॉर्ड व्यापम के अशिकारिक वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/node/Admit%20Card.html  से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।या हमारे द्वारा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना आईडी नम्बर डाल कर  डाउनलोड कर सकते है।

👉जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें -

👉SYLLABUS DOWNLOAD HERE 

👉Admit card DOWNLOAD HERE

मॉडल आंसर डाउनलोड करें -

रिजल्ट यहां देखें

अंतिम आंसर यहां 

जिन आवेदकों द्वारा पूर्व (वर्ष 2020) में  किया गया था उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। 

कोविड 19  संक्रमण में कमी आने के कारण अब परीक्षा निम्न तिथि अनुसार होगी

पुनः आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि -  15/12/2021  

 आवेदन करने की अंतिम तिथि - 19/12/2021 

परीक्षा की संभावित तिथि -09जनवरी 2022 

प्रथम पेपर - सुबह -9 :३० बजे से 12.15 

द्वितीय पेपर -दोपहर  2.00 बजे से 4.45 तक 

मॉडल आंसर जारी  डाउनलोड करें -

प्रथम पेपर - 

द्वितीय पेपर - 

नोट - जो परीक्षार्थी पूर्व में  आवेदन किये है और  परीक्षा दिलाना नहीं चाहते है तो उनको शुल्क वापिस किया जायेगा।  

Join our whatsapp group

Post a Comment

Previous Post Next Post