Salary Revision Rules 2017-राज्य कर्मचारियों एरियर की आदेश जारी चौथी क़िस्त होगी जारी ,,6 किस्तों में देना है वेतन

 cgreporter.com रायपुर  -छत्तीसगढ़ शासकीय सेवक के बकाया वेतन का भुकतान जल्द होगी। सरकार ने बकाय वेतन एरियर्स के लिए आदेश जारीकर दिया।  वेतन रिवीजन नियम लागु होने के बाद 2016 से जून 2017 तक के एरियर्स की राशि 6 किस्तों में देने का फैसला लिया है।  
वित्त विभाग द्वारा 1 दिसंबर को आदेश जारी कर  नयी क़िस्त जारी करने को कहा है अब तक तीन क़िस्त पहले जारी किया जा चूका है अब चौथी क़िस्त के लिए आदेश जारी किया गया है जिसमे   ऑक्टूबर 2016 से दिसंबर 2016  तक की राशि जारी किया जायेगा।  

1 जनवरी 2016 से छत्तीसगढ़ वेतन  रिवीजन नियम 2017 लागु किया गया था जिसे 1 जुलाई 2017 से लागु किया गया था।  इसका 18 माह एक जनवरी 2016 से एक जून 2017तक  की अंतर राशि एरियर्स के रूप में दिया जाना था। सरकार इसको 6 किस्तों में दिए जाने के लिए आदेश जारी किया था इसका तीन क़िस्त जारी किया जा चूका है।  लिए आदेश जारी किया गया है आदेश निचे  डाउनलोड करें -

👉एरियर्स आदेश डाउनलोड करें  


Join our whatsapp group

👉whatsapp 0

Post a Comment

Previous Post Next Post