उन्नयन शालाओं के लिए शिक्षक के नए पद सृजित एवं वेतन भत्ते के लिए आदेश जारी

उन्नयन शालाओं के लिए नए पदों का सृजन एवं वेतन भत्ते के लिए आदेश जारी Order issued for creation of new posts of teachers and salary allowance for upgradation schools

 Cgreporter.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा  पूर्व माध्यमिक शाला से हाई स्कूल शाला के रूप में उन्नयन किये गए पूर्व माध्यमिक शाला ककनार विकासखंड लोहंडीगुड़ा में पदों का सृजन एवं उनके वेतन भत्ते के लिए आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश अनुसार कुल 13 पदों का सृजन किया गया हैं जिसमें एक पद प्राचार्य, व्याख्याता के 6 पद सहित कुल13 पद सृजन किया गया है। 

राज्य सरकार के मुख्य बजट में  दुर्ग जिला से हाई स्कूल पितौरा विकासखंड पाटन को हायर सेकेंडरी में उन्नयन में वेतन भत्तों की राशि  का प्रावधान किया गया है । वही 9 पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। एवं राशि प्रदान की  गयी है।  

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश नीचे देखें- 

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें जुड़ने के लिए निचे दिए व्हाट्सअप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ें -


Post a Comment

Previous Post Next Post