AIIMS BHARTI 2023 CG AIIMS REQUIREMENT रायपुर में 358 पदों पर भर्ती

RAIPUR- छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी भर्ती 2023 स्वास्थ्य विभाग में 358 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है इच्छुक योग्यताधारी बेरोजगार अपना आवेदन कर सकते है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्स रायपुर में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन नीचे दिए गए लिंक से भी अपना आवेदन कर सकते है। 

AIIMS RAIPUR REQUIREMENT 2023 छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न अलग अलग पदों के 358 पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विकंसी जारी किया गया है। जिसके लिए सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है। 

स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 

इन पदों पर होगी भर्ती- 

CLINICAL INSTRATOR /TUTOR 
SENIOR NURSING OFFICER 
SENIOR HINDI OFFICER
 DIETICIAN 
LIBRERIAN GRADE III
THEREPIST
STORE KIPER
TECNICAL OFFICER 
फॉर्मासिस्ट ग्रेड II 
JUNIOR MADICAL RECORD OFFICER
 JUNIOR SCALE STANS
 ATTENDENTकी  
ELECTRICIAN 
HALL ATTENDENT 
HOSPITAL ATTENDENT-III 
WIREMAN  
MECHANIC 

TOTAL -358 

IMPORTENT DATES -

अधिसूचना जारी करने की तिथि -17 जून 2023 
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 20JUNE 2023 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 19 जुलाई 2023 

APLICATION फ़ीस -

सामान्य और OBC,EWS  - 1000 रु 

SC/ST ,PWBD FEMAL EX-SM - 100 रु 

APLICATION फ़ीस केवल ऑनलाइन  डिजिटल माध्यम से ही किया जा सकता है।  

exam परीक्षा -

 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 100 अंक प्राप्त होगा और इसके लिए  कुल 90 मिनट अर्थात एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जायेगा। निम्न तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे -

भाग 1 कुल अंक 25 -
सामान्यज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं इंटरनेट के सिद्धांत ,अंग्रेजी की समझ ,मात्रात्मक ज्ञान ,सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता 
भाग 2 कुल अंक 75 
प्रश्न पोस्ट के आधार पर संबन्धित  विषय ज्ञान पर आधारित होगा ,ये विज्ञापन में दिए गए पद की पात्रता एवं मापदंड के आधार पर होगा। 

परीक्षा में उत्तीर्ण - 
अनारक्षित वर्ग ,35 %अन्य पिछड़ा वर्ग ,एवं ews को  मिनिमन मार्क्स 30 प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा वही ,SC/ST/को 25 % प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।    

चयन प्रक्रिया - 

चयन प्रक्रिया विभागीय परीक्षा एवं कौशल परीक्षा के माध्यम से होगा परीक्षा CBT (COMPUTER BESD TEST) के माध्यम से होगा। परीक्षा 12 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसमे मेरिट बेस पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी। 

आधिकारिक वेबसाइट - https://www.aiimsraipur.edu.in/hindi/index.php

अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन निचे देखें -

विभागीय विज्ञापन 

हमसे जुड़ने केलिए निचे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें -

WHATSAPP 01 

WHATSAPP 02 

WHATSAPP 03 

TELEGRAM CHANAL 

Post a Comment

Previous Post Next Post