छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल जारी किया 10 वी 12 वी की परीक्षा 2022 लिए दिशा निर्देश

 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वी एवं 12 वी परीक्षा के लिए ऑनलाइन  आवेदन करने की दिशा निर्देश जारी कर  दिया है। 16 अगस्त से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन ।जो 15 सितंबर 2021 तक 1 माह चलेगा।इस दौरान बच्चों  को  अपनी जानकारी शाला में उपलब्ध कारण होगा ।वही फेल हुए विद्यार्थी भी इसी समय अपना आवेदन कर सकते है।इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु मंडल की पोर्टल www.vidia.gov.nic.in में जा कर सकते है ।


10 वी कक्षा के लिए पात्रता - 

1 वर्ष 2021 में कक्षा नवमी की परीक्षा पास हुआ हो ।

2 दसवीं की परीक्षा2021 में एक बार अनुत्तीर्ण हुआ हो ।

3 cg माध्यमिकमाध्यमिक शिक्षा मंडल जैसे मान्यता प्राप्त अन्य मंडल से कक्षा 10 वी एक बार अनुत्तीर्ण हुआ हो ।

4 ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 2019 -20 में कक्षा नवमी की परीक्षा पास की हो और किस कारण अपनी पढ़ाई एक वर्ष जारी नही रख पाया जिसे एक वर्ष का गेप सर्टिफिकेट बनवाना होगा और प्रस्तुत किया जाए। 

12वी कक्षा के लिए पात्रता -

1 कक्षा 11वी 2021 में उत्तीर्ण किया हो ।

2 कक्षा12वी  में एक वर्ष अनित्तीर्ण हुआ हो ।

3 cg बोर्ड के समक्ष किस अन्य बोर्ड या निकाय से एक वर्ष 12 वी अनुत्तीर्ण हुआ हो।

4 एक वर्ष की गेप सर्टिफिकेट के साथ जो बच्चे 11 वी पढ़ कर  छोड़ दिया हो और पढ़ना चाहता हो आवेदन कर सकता  है।

आवश्यक शुल्क का विवरण- 

1 परीक्षा शुल्क 2000
2 अंकसुचिशुल्क 70 
3 प्रायोगिक शुल्क  60 प्रति विषय
4नामांकन शुल्क -60
5 अतिरिक्त शुल्क 80 
6 पर्यावरण प्रायोगिक शुल्क -60 हायर सेकेण्डरी हेतु।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति 

हमारे whatsap ग्रुप से जुड़ें
        👇👇

Post a Comment

Previous Post Next Post