स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल एवं महंत जगन्नाथ दास शासकीय इग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन का मौका पालक दें ध्यान

 cgreporter.com मुंगेली -छत्तीसगढ़ में संचालित शासकीय इंलिश मीडियम  स्कूल में एडमिशन का सुनहरा मौका पालक अपने बच्चे का एडमिशन चाहे तो करा सकते है।  वर्तमान  सभी जिले एवं ब्लॉक स्तर में शासकीय  आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का सञ्चालन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है।  इस वर्ष विद्यार्थियों का चयन प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से किया गया है।  

 ये भी पढ़े - पंद्रह अगस्त के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया दिशा निर्देश 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली द्वारा  कर शासकीय आत्मानंद इंग्लिश स्कूल पथरिया एवं महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश मेडियम स्कूल लोरमी   में नवीन कक्षा संचालन  कक्षा 8 वी 10 वी 11 वी एवं बारहवीं के कक्षा सञ्चालन के लिए एडमिशन लेने  विज्ञप्ति जारी कर गयी है। इच्छुक विद्यार्थी या उनके पालक आवेदन कर  सकते है। 

आवेदन कैसे करें - 

पालक कृपया ध्यान  दे की उक्त कक्षाओ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है। आवेदन के  विद्यार्थी या पालक सीधे स्कूल  प्रिंसिपल  के पास आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करें।  पालक अपने बच्चे का आवेदन कक्षा 8 th ,10 th 11 th  में तीनो संकाय (गणित ,विज्ञान ,कॉमर्स )इसी तरह बारहवीं के लिए  भी तीनो संकाय के लिए आवेदन  आमंत्रित है अच्छुक पालक आवेदन कर  सकते है।  
यहाँ देखे सीटों की संख्या - 

 
चयन प्रक्रिया -
आवेदित विद्यार्थियों का चयन रिक्त सीटों के आधार पर राज्य शासन के नियमानुसार किया जायेगा आवेदन की संख्या अधिक होने पर लॉटरी सिस्टम  माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा। 

जिला शिक्षा अदिकारी का आदेश निचे देखें 

हमारे whatsap ग्रुप से जुड़ें
        👇👇

Post a Comment

Previous Post Next Post