राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 में आवेदन की प्रक्रिया

 छत्तीसगढ़ -राज्य में प्रारम्भ किया गया राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमत्री भूपेश बघेल प्रारम्भ किया गया है।  ये योजना राज्य के भूमिहिन ग्रामीण मजदूरों के लिए प्रारम्भ किया गया है। राज्य  में भूमिहीन मजदुर जो कृषि कार्य करते है। उनके लिए ये योजना है। जिसमे प्रत्येक कृषि मजदूरों को साल में 6000 रुपए प्रदान किया जायेगा।  राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 200 करोड़ की बजट की स्वीकृति  प्रदान की है।  RAJIV GANDHI GRAMIN BHUMIHIN KRISHI MAJDUR NYAY YOJNA 2021 भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा जिसमे उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान होगी। 

राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021  में आवेदन की प्रक्रिया

साथियों 6000 हजार की राशि मजदुर के सीधे खाते में जाएगी। इसके लिए आवेदन कैसे करें,आवश्यक दस्तावेज ,पात्र मजदुर कौन होंगे , राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है।  इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा। 

इसे भी पढ़ें -NISHTHA 3.0 में शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कैसे करें

 राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 

छत्तीसगढ़  राज्य में लगभग 15 लाख भूमिहीन कृषि मजदुर है जिनके लिए  राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 लाया गया है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को 6000 रुपये सालाना वित्तीय सहायता प्रदान किया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को अपना पंजीयन करना जरुरी होगा। पंजीयन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से करा सकते है।  

पंजीयन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। जिसमे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से कर पाएंगे। साथ ही ऑफलाइन भी पंजीयन करा सकते है इसके लिए आपको आवेदन करना अनिवार्य होगा।   राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 इस योजना के लिए पंजीयन 1 सितम्बर 2021 से प्रारम्भ हो गा और 30 नवम्बर 2021 तक चलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए  पंजीयन करना अनिवार्य होगा। 

 👉NISTHA 3.0 सभी प्राथमिक शिक्षक को लेना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

 राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 का उद्देश्य -

छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संचालित  राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021का उद्देश्य राज्य में खेतिहर भूमिहीन मजदूरों के लिए है। भूमिहीन कृषि मजदुर खरीफ फसल में ही काम कर पते है साथ ही उनके पास अपना जमीन नहीं होने के कारण अपना स्वम का फसल उत्पादन भी नहीं कर पते है। इस लिए राज्य सरकार ने  द्वारा इस योजना को लाया गया है जिसमे उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके। 

 राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 पात्रता -

इस योजना के लिए पात्रता वही मजदुर होंगे जो छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हो और खेतिहर भूमिहीन मजदुर हो। इस योजना में मजदुर जैसे -बढ़ई ,मोची पुरोहित ,धोबी ,नाई, लोहार आदि इस योजना में भूमिहीन  मजदुर भी आवेदन कर सकते है। गांव के मजदुर भी आवेदन कर कर सकते है।  

👉आवेदन यहाँ से डाउनलोड करें 

राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 आवश्यक दस्तावेज 

आधारकार्ड। बैंक पासबुक ,वोटर आईडी कार्ड,बी 1 खसरा ,वोटर आईडी कार्ड ,पासपोर्ट साइज  फोटो ,रजिस्टर मोबाइल नंबर ,

 राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना 2021 आवेदन कैसे करें -  

यदि आप योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको आवेदन के बारे मे  जानना जरुरी है।  कैसे आवेदन कर पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें -  बेसलाइन आंकलन समय सरणी की तिथि में आंशिक संसोधन ,,, इस जिले ने जारी किया आदेश

ऑनलाइन आवेदन -
1 ऑनलाइन आवेदन के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक  वेबसाइट www.rggbkmny.cg.nic.in पर जाना होगा। 
2 इसके बाद सामने होम पेज सामने आएगा जिसमे आपको पंजीयन ऑप्शन में जाकर मांगे गए जानकारी को फिलअप करना होगा। 
3 आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना होगा। जिसमे आधारकार्ड ,बैंक पासबुक बी 1 खसरा ,फोटो ,आदि। 
4 अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट होने के बाद आपका फॉर्म भरा गया। 
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें - 
1 ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आवेदनपत्र खरीदना होगा इसके लिए आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर में जाकर खरीद ले। 
 2 फिर फॉर्म में दी गयी जानकरी को भर लें जिसमे आपका नाम ,पिता का नाम,आधारकार्ड ,मोबाइल नंबर ,बैंक पासबुक में दी गयी जानकारी  को पूरा भर लें। 
3 महत्वपूर्ण दस्तावेज को उस फॉर्म के साथ आपको फिलअप करना होगा। 
4 सभी दस्तावेज एवं जानकारी भरने के बाद आप अपने पंचायत सचिव को दे दें
5 इसके बाद आपके दस्तावेज का सत्यापन किया जायेगा दस्तावेज सही पाए जाने के बाद आपको 6000 रुपया की वित्तीय सहायता प्रदान किआ जायेगा।  
  हमसे जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post