CGब्रेकिंग - स्कूल में गिरा आकाशीय बिजली 10 बच्चे घायल वही एक बच्चे की मौत हो गयी

Cgreporter.com बिलसपुर-कुदरत का कहर आकाशीय बिजली बन कर स्कूल में गिरा ।जिससे एक बच्चे की जान चली गई वही 10 बच्चे घायल हो गए ।घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

बात बिलसपुर जिला के मस्तूरी ब्लॉक के अन्तगर्त ग्राम मचखण्डा  की हायर  सेकेंडरी स्कूल की है जहां हर रोज कि भाति शाला अपने समय पर लगा हुआ था । जहा बच्चे अध्ययन कर रहे थे ।अचानक मौसम बिगड़ा और स्कूल  में आकाशीय बिजली गिर गयी जिससे 10 बच्चे घायल हो गए वही एक बच्चे की जान चली गयी ।घायल बच्चों को बिलसपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है । जिसमे 3 से 4 बजों की हालत बहुत ही खराब बताई जा रही है ।

इसे भी पढ़ें - निष्ठा 3.0 दीक्षा एप प्रशिक्षण मॉड्यूल 01 बुनियादी साक्षरता और संख्या मिशन

स्कूल भवन में आकाशीय बिजली गिरने की खबर पूरे जिले में फैल गयी ।वही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने सिम्स पहुंचे।स्कूल में इस तरह की कुदरतीय कहर ने स्कूल शिक्षाविभाग को सकते में डाल दिया है वही पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है ।

ये भी पढ़ें -बेसलाइन आंकलन अंको की प्रविष्टि 

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post