निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रथम बुनियादी साक्षरता और संख्या मिशन -प्रश्नो के उत्तर यहाँ देखे

 निष्ठा 3.0 दीक्षा एप प्रशिक्षण मॉड्यूल 01 बुनियादी साक्षरता और संख्या मिशन /Nishtha 3.0 Diksha App Training Module 01 Basic Literacy and Numbers Mission

निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रथम बुनियादी साक्षरता  और संख्या  मिशन

cgreporter.com रायपुर छत्तीसगढ़ scert द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार राज्य समस्त प्राथमिक शिक्षकों का निष्ठा एप माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है जिसमे सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना है। इस प्रशिक्षण में कुल 12 मॉड्यूल है जिसे प्रति माह शिक्षकों को दो मॉड्यूल पूर्ण करना होगा।

मॉड्यूल पूर्ण करने के पश्चात् अंत में प्रश्नो के उत्तर देना होता है। इसके लिए प्रत्येक मॉड्यूल में 10 से 20 प्रश्न पूछे जाते है। जिसका शिक्षकों को उत्तर देना होगा। इस प्रश्नोत्तरी में शिक्षक को 70 % अंक लाना होगा।

तो चलीये हम आपको प्रश्नो के संभावित उत्तर बता रहे है जिसमे आपके 70 प्रतिशत अंक मिल सके। पहला मॉड्यूल - बुनियादी साक्षरता और संख्या मिशन का प्रश्नों के उत्तर -

👉अन्य ब्रेकिंग न्यूज़ यहाँ देखें

अक्टूबर माह के दो मॉड्यूल -

प्रथम मॉड्यूल - CGFLN -बुनियादी साक्षरता और संख्या मिशन

द्वितीय मॉड्यूल - CGFLN दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ाना

प्रथम मॉड्यूल - बुनियादी साक्षरता और संख्या मिशन प्रश्नो के उत्तर देखे -

प्रश्न 1 स्कूली शिक्षा विभाग कक्षा 1 से 5 के लिए छात्र जुड़ाव प्रतिधारण और शैक्षणिक उपलब्धि के लिए सीखने के छात्र जुड़ाव प्रतिधारण और शैक्षिक उपलब्धि की लिए सिखाए के परिणाम गुणवत्ता माप ,,,,

प्रश्न 2 - FLN मिशन ,,,दक्षता हासिल करने के एक राष्ट्रिय पहल है।

प्रश्न ३ बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का तात्पर्य स्कूली शिक्षा के बुनियादी स्तर में पर्याप्त ,,, का निर्माण करना है।

प्रश्न 4 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की भूमिका है,,,,

प्रश्न 5 मिशन का विचार यह है की प्रत्येक बच्चा ,,,,पढ़ने लिखने और गणिति में वांछित क्षमता प्राप्त कर ले।

प्रश्न 6 राष्ट्रिय,,,,,उद्देश्य है की सभी बच्चे पढ़ने और समझने के साथ प्रतिक्रिया करने में सक्षम हो पढ़ने और समझ के साथ स्वतन्त्र रूप से लिख पाए।

प्रश्न 7 सीबीएसई प्राथमिक स्तर पर ,,,के एक मूल पहचान करेगा जो सरकारी प्राथमिक शिक्षकों का मार्गदर्शन कर सकता है।

प्रश्न 8 - राष्ट्रिय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान FLN मिशन यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है की हमारे बच्चे ,,,,,,,

प्रश्न 9 एसडीजी के लक्ष्य 4.0 उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की सभी लड़किया और लडके को जिसमे वंचित समूह और विकलांग बच्चे शामिल है 2030 तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ,,,,,,,

प्रश्न 10 -भावी स्कूली शिक्षा और आजीवन सीखने के लिए ,,,,, और संख्याओं की बुनियादी समझ जीवन के लिए आवश्यक अधार है।

ये भी पढ़ें -बेसलाइन आंकलन अंको की प्रविष्टि 

उपरोक्त 10 प्रश्नो के उत्तर -

उत्तर 1 एप्प

उतर 2 समझ के साथ भाषा और गणित पढ़ना

उत्तर 3 साक्षरता और संख्या ज्ञान

उत्तर 4 लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजना बनाना और उसका क्रियान्वयन करना

उत्तर 5 ग्रेड III से अंत तक और ग्रेड V के पहले

उत्तर 6 बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन

उत्तर 7 उत्कृष्ट शिक्षक

उत्तर 8 कक्षा III

उत्तर 9 प्रारम्भिक बाल्यावस्था विकास

उतर 10 पढ़ और लिख पाना

इसे भी पढ़ें - NAS के मॉडल प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीत डाउनलोड करें

प्रश्न 11 से 20 तक के प्रश्न -

प्रश्न 11 NEP 2020 में यह परिकल्पना की गयी है ,की 5 वर्ष के आयु से पहले प्रत्येक बच्चा एक प्रारम्भिक कक्षा या बालवाटिका मे जाएगा जिससे एक ECCE को पढ़ाने योग्य क्वालिफाइड शिक्षक होगा।

प्रश्न 12 सभी हितधारकों को जैसे शिक्षकों अभिभावकों ,छात्रों और समुदाय को ,,,,,,,,के लिए मजबूत नीव तैयार करने में शामिल करें।

प्रश्न 13 प्रारम्भिक बाल्यावस्था देख भाल और शिक्षा पाठ्यक्रम की योजना और क्रियान्वयन का कार्य। शिक्षा मंत्रालय और महिला बाल विकास मंत्रालय ,,,,,,,,,,

प्रश्न 14 किसी भी बच्चे के जीवन काल में प्रारम्भिक वर्ष महत्वपूर्ण होते है। क्योकि इस समय ,,,,,,,,किसी अन्य चरण की तुलना में तीव्र होती है।

प्रश्न 15 प्री स्कूल की शिक्षा सुनिश्चित करती है ,,,,,प्री स्कूल से आरम्भिक प्राथमिक कक्षा जिससे की अधिगम में बेहतर प्रदर्शन हो ,,,,,

प्रश्न 16 राष्ट्रिय शिक्षा निति 2020 में इस बात पर प्रकाश डाला गया है। की वर्तमान में प्राथमिक स्तर पर अनुमानित रूप से 5 करोड़ से अधिक छात्र बुनियादी रूप से कौसल और दक्षता प्राप्त नहीं कर सकें।

प्रश्न 17 प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा को इसके सन्दर्भ में विशिस्ट लक्ष्य के रूप में शामिल किया गया है,,,,,,,,

प्रश्न 18 राष्ट्रिय बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन ,,,,,,,के द्वारा होता है।

प्रश्न 19 सरकर ने ECCE मुख्य रूप से एकीकृत बल विकास सेवाओं या ICDS केंद्रों के माध्यम से प्रदान किया जाता है जिन्हे ,,,,,,,,के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 20 KVS स्कूलों को मिशन मोड में कक्षा 5 तक सभी छात्रों द्वारा बुनियादी साक्षरता और संख्यातम ज्ञान प्राप्त करने के लिए ,,,,,के रूप में विकसित किया गया है।

उत्तर प्रश्न 11 से 20 तक

उत्तर 11 कक्षा 1 से पहले की एक कक्षा

उत्तर 12 जीवन पर्यन्त चलने वाले अधिगम

उत्तर 13 संयुक्त रूप से

उत्तर 14 विकास की दर

उत्तर 15 निर्बाद ट्रांजिशन

उत्तर 16 सहमत तथा FLN को मजबूत करने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए।

उत्तर 17 सतत विकास लक्ष्य या SDG

उत्तर 18 शिक्षा मंत्रालय

उत्तर 19 आंगनबाड़ी

उत्तर 20 मोडल स्कूल

नोट - प्रश्नो के क्रम में भिन्नता होगी आप अपने मॉड्यूल के प्रश्नो को ध्यान से पढ़े फिर उसका उत्तर की जांच कर लेवें

अन्य सभी मॉड्यूल के संभावित प्रश्नोत्तरी के लिए हमारे  www.cgreporter.com को नियमित रूप सेविजिट करते रहें।  

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post