NISTHA 3.0 MODUL CGFLN -2दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ाना निष्ठा 3.0 मॉड्यूल 2 प्रश्नोत्तरी ,,

 सहथियो फिर से स्वागत है हमारे वेबसाइटमें आज हम आपको निष्ठा 3.0  प्रशिक्षण मॉड्यूल 2 प्रश्नोत्तरी जिसमे आप आसानी से 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सकते है।  

तो चलिए सुरु करते है। 

प्रश्न 1 लक्ष्यों को। ......द्वारा FLN मिशन की प्रगति की निगरी करने के रूप में प्रभाषित की गयी है। 

उत्तर -राज्य पदाधिकारियों 

प्रश्न 2 गतिविधिया जिसमे भगण दौड़ना कूदना संतुलन बनाना। ........

उत्तर-बड़ी स्थूल माशपेशियों के विकास 

प्रश्न 3 पोषण देखभाल का घातक नहीं है  

उत्तर -स्वायत्ता 

प्रश्न 4 राष्ट्रिय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिसद (NCERT) ने प्रारम्भिक प्राथमिक स्तर  में  सीखने के प्रतिफल प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए। ...........  मेंविकसित किये गए है 

उत्तर 2009

प्रश्न 5 भोजन में प्रोटीन फैट और कार्बोहाइड्रेट प्रदान करते है 

उत्तर स्थूल पोषक तत्व 

प्रश्न 6गतिविधियां जैसे काटना फाड़ना मोटि  पिरोना पहेली जोड़ना ,,,,,,,,

उत्तर शुक्ष्म मांसपेशियों का विकास 

प्रश्न 7 एफएलएन फ्रेमवर्क में शिखने के प्रतिफल व्यवस्थित है

उत्तर सर्पिलाकार 

प्रश्न 8 शिखने के प्रतिफल एक विशेष कक्षा ओर विषय के प्रति चित्रित करते है ।

उत्तर पथचर्या को 

प्रश्न 9 संदर्भ के उपयुक्त ज्ञान कौंसल ओर प्रवृतियां के मेल को प्रकार परिभाषित करता है ।

उत्तर दक्षता 

प्रश्न 10 FLN फ्रेमवर्क में दक्षताएं और शिखने के प्रतिफल  प्राप्त किये गए है ।

उत्तर विकासात्मक लक्ष्यों से 

प्रश्न 11 प्रारम्भिक बाल्यावस्था सामाजिक और भावनात्मक कौंशल जिन्हें ,,,,,भी कहा जाता है ।

उत्तर मानसिक व्यवस्था 

प्रश्न 12 कौन सा दक्षता आधारित शिक्षा का प्रतिफल है ।

उत्तर छात्र वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते है ।

प्रश्न 13 भावनाओं की अभिव्यक्ति और प्रबंध तथा सकारात्मक और उपयोगी संबंध स्थापित करें ,,,,,,,

उत्तर सामाजिक भावनात्मक विकास 

प्रश्न 14 विकासात्मक लक्ष्य कक्षा 3 में निम्नलिखित विषयों की और प्रसगति करता है ।

उत्तर गणित और पर्यावरण अध्ययन 

प्रश्न 15 बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान कि रूपरेखा को विभाजित करती है 

उत्तर तीन विकासात्मक लक्ष्यों में 

ये भी पढ़ें - 👉निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रथम बुनियादी साक्षरता और संख्या मिशन -प्रश्नो के संभावित उत्तर यहाँ देखे

प्रश्न 16बच्चे के शिखने की प्रगति का आंकलन करने के लिए शिक्षकों हितधारकों के लिए मार्गनिर्देशिक बिंदु है ।

उत्तर सीखने के प्रतिफल 

प्रश्न 17 प्रत्येक दक्षता  को एक नंबर /कोड ,,,,,,के लिए दिया गया है ।

उत्तर सरल पहचान करना और संदर्भ 

प्रश्न 18 संज्ञानात्मक तत्व आधारभूत पहलुओं और अंत व्यक्तिक गुणों के कुल योग को कहते है ।

उत्तर दक्षता 

प्रश्न 19 भोजन में पोसक्तत्व विटामिन ए आयोडीन आयरन और जिंक प्रदान करते है ।

उत्तर शुक्ष्म पोषक तत्व 

प्रश्न 20 सीखने के प्रतिफल को होने चाहिएं ।

उत्तर अवलओकन करने और मापने योग्य 

प्रश्न 21 शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के नियम 23 का संसोधन चिन्हित करता है ।

उत्तर कक्षा 12 तक सीखने के प्रतिफल तैयार करना चाहिए 

प्रश्न 22 दक्षता आधारित शिक्षा प्रणाली में आंकलन का प्रयोग होता है ।

उत्तर पूरा वर्ष 

प्रश्न 23 दक्षता आधारीत आकलन में आदर आंकलन क्या होता है ।

उत्तर मौखिक भाषा आधार 

प्रश्न 24 LLN का तीसरा वर्ष किस नाम से जाना जाता है ।

उत्तर बालवाटिका 

ये भी पढ़ें - निष्ठा प्रशिक्षण सर्टिफिकेट डाउनलोड NISHTHA TRAINING CERTIFICATE DOWNLOAD ,,,,1 से 12 मॉड्यूल का सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ,,,

प्रश्न 24 एक अच्छे शिक्षार्थी के रूप में बच्चे के ज्ञान सृजित करने की क्षमता को स्वीकार करना है 

उत्तर रचनावादी पद्धति 

प्रश्न 25,,,,,,,,,,,,,,,,, के अंत टास्क बच्चे सीखने के ऐसे तरीके के आदि हो जाते यही जो जीवन पर्यंत टास्क चलता रहता है ।

उत्तर कक्षा 3 

प्रश्न26  प्रतिफल आधारित पद्धति प्रदान नही करती ।

उत्तर उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण के रूप में आंकलन 

प्रश्न 27कौन सा लक्ष्य LLN का नही  है ।

उत्तर बच्चे खेलों मेभाग लेते है ।

प्रश्न 28 एक दैनिक जरिया में बच्चे का समग्र विकास के लिए तीन विकासात्मक लक्ष्यों को संबोधित किये जाने चाहिए ।

उत्तर एक एकीकृत तरीके में 

प्रश्न 30 दक्षता आधारित शिक्षा प्रणाली में प्रत्येक कक्षा के लिए सीखने के प्रतिफल होते है ।

उत्तर भली भांति निर्धारित और निश्चित 

प्रश्न 31 बच्चों को निःशुल्क एवम अनिवार्य शिक्षा का धिनियंम किस वर्ष पास हुआ था । 

उत्तर 2009 

प्रश्न 32 बच्चों को निःशुल्क ओर अनिवार्य शिक्षा का अधिकार आर टी आई एक्ट अधिनियम का उद्देश्य ,,,,,,,,आयु के बच्चों को निःशुल्क एवम अनिवार्य शिक्षा देना है ।

उत्तर 6-14वर्ष 

प्रश्न 33 जिस दिन बच्चों के सीखने की आवश्यकता को पूरा नही किया जाता और केवल पाठ्यक्रमों को पूरा करने पर ध्यान दिया जाता है उसे कहा जाता है ।

उत्तर गैर प्रतिक्रियात्मक शिक्षण 

प्रश्न 34 बच्चों  का अच्छा स्वास्थ्य और खुसहाल बनाना इस बात पर केंद्रित नही करता 

उत्तर भाषा और साक्षरता 

प्रश्न 35 विशिष्ट कथन जिसमे ठीक ठीक वर्णन किये गए है कि रक छात्र मापने योग्य तरीके से क्या करने योग्य कहलाते है ।

उत्तर सिखने के प्रतिफल

प्रश्न 36 दक्षता मॉडल में शिक्षण की विद्यार्थी के ,,,,,,,,,,से मिलान करने की योजना बनाई जाती है ।

उत्तर विकासात्मक तैयारी

प्रश्न 37 कौन सा दक्षता आधारित शिक्षा का प्रतिफल नही है ।

उत्तर छात्र वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करते है ।

प्रश्न 38 दक्षता आधारित शिक्षा इस विचार पर आधारित है कि शिक्षार्थियों को अवधारणा और सिद्धांतों की गहरी समझ विकसित करने योग्य हो जाना चाहिए ताकि ,,,,,,,

उत्तर -सुबह ज्ञान को वास्तविक जीवन मे हस्तांतरित कर सके।

प्रश्न 39 गैर प्रतिक्रियात्मक शिक्षण ,,,,,,,,पर ध्यान केंद्रित करता है ।

उत्तर -बच्चों के सीखने को सुनिश्चित किये बिना पाठ्यक्रम पूरा कारना

प्रश्न 40 सीखने के प्रतिफल एक विशेष कक्षा और विषय के लिए प्रति चित्रित करते है 

उत्तर -पाठ्यचर्या को

हमसे जुड़ने के लिए यहाँ जाएँ - 

 रिलेटेड आर्टिकल यहाँ देखे -  

👉 NAS के मॉडल प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीत डाउनलोड करें

👉निष्ठां 3.0 प्रशिक्षण प्रारम्भ कैसे करें रजिस्ट्रशन कैसे करें

Post a Comment

Previous Post Next Post