सरकारी नौकरी भर्ती-2021 सहायक ग्रेड-3 भृत्य के 117 पदों पर भर्ती

 Cgreporter.com कोंडागॉव-सरकारी नौकरी भर्ती 2021 के तहत जिला कोंडागॉव में सहायक ग्रेड3 और भृत्य के 117 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है ।छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत गठित विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर बस्तर संभाग द्वारा संभाग के अंतर्गत जिला कोंडागॉव में विभिन्न विभाग में जिला स्तर के तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड तीन एवम चतुर्थ श्रेणी भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है ।

रिक्त पदों का विवरण - 

राजस्व विभाग ,जिला कोषालय ,कृषि विभाग,जल संसाधन विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,जिला व्यापार एव उद्योग केंद्र ,शिक्षा विभाग,के रिक्त पद सहायक ग्रेड 3 के 10 पद एवम भृत्य के 107 पदों पर भर्ती किया जाना है ।

ALSO REED...... मंडी निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 28 नवम्बर को होगी परीक्षा

आवेदन कैसे करें -

आवेदन करने के लिए पात्र एवम स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के आधिकारिक वेबसाइट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते है । 

उपरोक्त पदों की भर्ती के लिए स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते है ।साथ ही आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे ।आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01/11/2021 होगी।

 REED MORE ...... मंत्रालय में स्टोनों टाइपिस्ट ,शीघ्रलेखक ,भर्ती 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 01नवम्बर 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि-23नवम्बर 2021

👉जिला द्वारा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 

परीक्षा कार्यक्रम -

परीक्षा केवल सहायक ग्रेड 3 के लिए आयोजित किया जाएगा ।

परीक्षा की तिथि -02/01/2022

परीक्षा का समय- 11:45 से 2:00बजे तक 

 REED MORE .....   cgvyapamभर्ती- 2021 जेष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक के पदों पर भर्ती

परीक्षा/आवेदन शुल्क -

सहायक ग्रेड 3 एवम भृत्य के लिए पृथक रूप से शुल्क जमा करना होगा ।

सामान्य वर्ग- 350/-

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति/दिव्यांग-200/-

अन्य पिछड़ा वर्ग- 250/-

उक्त पदों की अधिक जानकारी नियंम शर्ते एवम विज्ञापन की अधिक जानकारी  www.jssbbastar.cgstate.gov.in   या कार्यालय जिला कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर मौजूद है । 

यहाँ देखे विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड पीडीऍफ़ 

Join our whatsapp group

Post a Comment

Previous Post Next Post