cg ब्रेकिंग - महगाई भत्ता को लेकर राज्य सरकार वित्त विभाग से पत्र हुआ जारी कही ये बात ,,,,,

 cgreporter.com रायपुर -राज्य सरकार वित्त विभाग से एक पत्र आया है जिसमे विभिन्न संगठनो द्वारा लिखे गए पत्र के सम्बन्ध में  जवाब दिया है।  आप सभी जानते है की कल राज्य सरकार केबिनेट का बैठक आयोजित किया गया था जिसमे राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की महगाई भत्ता पर कोई चर्चा नहीं हुई। इससे राज्य सरकार की कर्मचारी को काफी निराशा का सामना करना पड़ा।  

महानदी भवन रायपुर

राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा महगाई भत्ता के लिए पत्र लिखा था जिसमे केंद्र और अन्य राज्य सरकार के सामान 31 % महगाई महगाई भत्ता देने की मांग राखी थी। इसका जवाब देते हुए राज्य सरकार वित्त विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है जिसमे लिखा है- "राज्य के वित्तीय संसाधनों के आधार पर यथासमय निर्णय लिया जाएगा "

इसे भी पढ़ें -  प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार पद सहित कुल 46 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की पदोन्नति 

निम्न संगठनो द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब दिया गया है। -

1 श्री महेंद्र सिंह राजपूत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर 

2 श्री कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कार्या.प्लाट न.ओ./6 दुबे कालोनी मोवा रायपुर 

3 श्री मोहन सेनापति अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ जिला कांकेर (छ.ग.)

श्री विजय कुमार डेहरे जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन जिला बेमेतरा 

5 श्री अनिल शुक्ल प्रांतीय संयोजक शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन छत्तीसगढ़ रायपुर 

6 छत्तीसगढ़ टीचर असोसिएशन से 1 श्री परमेश्वर निर्मलकर जिला अध्यक्ष - गरियाबंद, 2 श्री वकील बेग ब्लॉक अध्यक्ष -स/लोहरा जिला कबीरधाम 3 डोलमानी मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला जिला रायगढ़ 

7 श्री चंद्रप्रकाश जांगड़े अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ जिला कबीरधाम छ.ग.

आदेश यहां डाउनलोड करें:-



Join our whatsapp group


Post a Comment

Previous Post Next Post