विभागीय B.Edएवं एमएड के लिए आवेदन कैसे करें ,,,How to apply for Departmental B.Ed and M.Ed,,,

 Cgreporter.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा B.Ed एवं पाठ्यक्रम सत्र 2022 सेटिंग विभागीय माध्यम एवं सीधी भर्ती के माध्यम से B.Ed एवं M.Ed के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी शिक्षा शिक्षक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए विज्ञापन एवं निर्देश को अच्छे से पढ़ें।

vibhagiy bed avm med ke liye avedan kaise karen

Scert रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा B.Ed एवं M.EDमें प्रवेश लेने की इच्छुक अभ्यर्थी के लिए  विज्ञापन जारी किया गया है ।इसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन scert की वेबसाइट http://scert.cg.gov.in/ में जाकर कर सकते है। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 6जून 2022  है । किये गए आवेदन  की हार्ड कॉपी  जिस संस्था में प्रवेश प्राप्त कर्जना चाहते है वहा जाकर जमा करना होगा । आप आवेदन को पोस्ट या स्वयं जाकर जमा कर सकते है ।

विभागीय बीएड एवम M.ED के लिए ये शिक्षक आवेदन कर सकते है- स्कूल शिक्षा विभाग के सभी शिक्षा ई संवर्ग टीवी संवर्ग एवं एलबी संवर्ग के शिक्षा शिक्षक आवेदन कर सकते हैं वही नगरी निकाय शिक्षक शिक्षक पंचायत संवर्ग के अंतर्गत सहायक शिक्षक शिक्षा एवं व्याख्याता भी विभागीय B.Ed एवं M.Ed के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रशिक्षण संस्थान एवम रिक्तियां-

शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में विभागीय  के लिए 44 सीट एवम सीधी भर्ती के लिए 6 सीट रिक्त है ।

 शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में 44 एवम सीधी भर्ती के लिए 6 सीट रिक्त है ।

महत्वपूर्ण तिथियां- 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 6 जून 2022 है।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2022 है।

आवेदन को संस्था में जमा करने की अंतिम तिथि एक जुलाई 2022 है।

M.Ed प्रवेश चयन परीक्षा हेतु शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर एवं उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में 20 जुलाई 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

चयन की प्रक्रिया- 

M.Ed विभागीय भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इससे मेरिट सूची के आधार पर पेमेंट में प्रवेश दिया जाएगा वही सीधी भर्ती में B.Ed के प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए टच करें  

अधिक जानकारी के लिए  आप http://scert.cg.gov.in/ में जाकर चेक कर सकते है ।

हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें -

WhatsApp group 03 

WhatsApp group 04 

टेलीग्राम से लिए क्लिक करें 

Post a Comment

Previous Post Next Post