व्याख्याता बनेगे प्राचार्य ,,प्रमोशन जल्द ,,, 25 मई तक मंगाई जानकरी-Lecturer will become principal,, promotion soon,,,

व्याख्यता पदोन्नति की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ 

cgreporter.com रायपुर -व्याख्याता से प्राचार्य के प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारम्भ होने जा रही है। इसके लिए सभी संयुक्त संचालक एवं सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिया गया है। ऐसे व्याख्याता ई संवर्ग जिसकी जानकरी सब्मिट नहीं हुआ है। उनकी गोपनीय प्रतिवेदन ,चल-अचल संपत्ति की जानकारी 25 मई तक हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में  जमा करना होगा।  उक्त जानकरी जमा होते ही पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जायेगा।  

व्याख्याता ई संवर्ग से प्राचार्य ई संवर्ग के पदों में होगी पदोन्नति -लोक शिक्षण संचालनालय दवरा जारी निर्देशानुसार व्याख्याता ई संवर्ग की पदोन्नति प्राचार्य ई संवर्ग के पदों पर होना है।  वही बात करें व्याख्याता एल बी संवर्ग की पदोन्नति अभी नहीं होगी। ज्ञात हो की राज्य में सहायक शिक्षक एवं पूर्व माध्यमिक प्रधानपाठक के पदों पर होने वाली  अभी स्टे लगा है। 

इसे भी पढ़ें - 

👉कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान लंबित दिए और सातवें वेतनमान पर एचआरए को लेकर कर्मचारी करेंगे आंदोलन

इसे भी पढ़ें -एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा तिथि घोषित

इसे भी पढ़ें - Cg state govt DA order छत्तीसगढ़ सरकार वित्त विभाग ने जारी किया 5 प्रतिशत महगाई भत्ता आदेश

हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें -

WhatsApp group 03 

WhatsApp group 04 

Post a Comment

Previous Post Next Post