छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा TET 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Cgreporter.com- छत्तीसगढ़ वेबसाइट परीक्षा मंडल द्वारा राज्य में होने वाले टेट परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में जानकारी दी गई इससे पहले एससीईआरटी रायपुर द्वारा 16 अगस्त 2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु प्रस्ताव वेबसाइट परीक्षा मंडल को भेजा गया था।
इसके बाद छत्तीसगढ़ वेबसाइट परीक्षा मंडल द्वारा आज टेट परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है नोटिफिकेशन के अनुसार टीचर एबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जावेगा।
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-23/08/2022 मंगलवार
आवेदन करने की अंतिम तिथि-06/09/2022 मंगलवार
आवेदन में सुधार करने की तिथि -07से 09 सितंबर 2022
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 12 /09/2022
परीक्षा की तिथि -18 /09/2022
प्रथम पेपर का समय पूर्वान्ह 09:30बजे से12:15 तक
द्वितीय पेपर का समय 2:00से 4:45तक
Cgtet सिलेबस 2022 डाउनलोड करें-
निचे नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया -
योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in में जाकर कर सकते है। आवेदन करने के लिए पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में cgvyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन में जाएँ। इसके बाद online application form TET 2022 में जाएँ जंहा पर दी गयी जानकारी भरें और सबमिट कर दें।
आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता - TET की परीक्षा दो श्रेणियों में होता है पहली श्रेणी केअंतर्गत कक्षा एक से 5 तक एवं द्वितीय श्रेणी कक्षा 6 से 8 तक को पढ़ाने वाले शिक्षक के लिए होता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक योग्यता DELED , एवं बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
A metal fabricator is an ideal match for industrial projects that daydreamer baby lounger require the creation of complicated sheet metal designs and products. Such options require a detail-oriented method to what's a tedious, multi-step course of from begin to finish. These jobs require quantity of} skilled specialists to combine the fabricated sheet metal with different project options.
ReplyDelete