व्यापम ने जारी किया बीएससी नर्सिंग,एमएससी नर्सिंग ,पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि हुआ जारी

 व्यापम ने जारी किया बीएससी नर्सिंग,एमएससी नर्सिंग ,पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि /vyapam has released the date of Bsc nursing ,Msc nursing,post basic nursing entrance exam
छत्तीसगढ़ व्यापम  द्वारा आज बीएससी नर्सिंग,पोस्टबेसिक बीएससी नर्सिंग , एमएससी नर्सिंगप्रवेश  परीक्षा  के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  नोटिफिकेशन में परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर अंतिमतिथि , प्रवेशपत्र जारी करने की तिथि एवं प्रवेश परीक्षा की अनुमानित तिथि को जारी किया है।  

बीएससी नर्सिंग ,पोस्ट बेसिक नर्सिंग ,एवं एमएससी नर्सिंग में आवेदन करने के इच्छुक परीक्षार्थी अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/  जाकर  जानकारी हासिल कर सकते है साथ ही अपना आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते है। 

👉 DEO ऑफिस जाने के लिए शिक्षकों होगा अनुमति जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

बीएससी नर्सिंग महत्वपूर्ण तिथि - 

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 1 सितम्बर 2021 

आवेदन करने की अंतिम तिथि -23 सितम्बर 2021 

आवेदन सुधार के लिए तिथि - 24 सितम्बर से 26 सितम्बर 2021 

प्रवेशपत्र जारी करने करने की तिथि -02 अक्टूबर 2021 

परीक्षा की तिथि - 10 अक्टूबर 2021 समय -दोपहर 2 बजे से 4:15 तक 

एमएससी नर्सिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथि -

   आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 13 सितम्बर 2021 

आवेदन करने की अंतिम तिथि -30  सितम्बर 2021 

आवेदन सुधार के लिए तिथि - 01  अक्टूबर  से 03  अक्टूबर 2021 

प्रवेशपत्र जारी करने करने की तिथि -16 अक्टूबर 2021 

परीक्षा की तिथि - 24 अक्टूबर 2021 समय - सुबह 10  बजे से 2 :15 तक 

पोस्ट बेसिक नर्सिंग महत्वपूर्ण तिथि -  

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 13 सितम्बर 2021 

आवेदन करने की अंतिम तिथि -30  सितम्बर 2021 

आवेदन सुधार के लिए तिथि - 01  अक्टूबर  से 03  अक्टूबर 2021 

प्रवेशपत्र जारी करने करने की तिथि -16 अक्टूबर 2021 

परीक्षा की तिथि - 24 अक्टूबर 2021 समय - सुबह 10  बजे से 2 :15 तक 

व्यापम द्वारा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 

हमसे जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post