शिक्षकों की शाला में उपस्थिति हेतु आदेश जारी

 जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली ने जारी किया आदेश सभी शिक्षक देंगे अपनी शाला में उपथितिOrder issued for attendance of teachers in school 


कोरोना महामारी के चलते पिछले एक वर्ष से स्कूल कालेज बंद है। पर शिक्षक समय समय परअपने कार्य को करने के लिए   स्कूल जा रहे है। वर्तमान समय में स्कूलों में बहुत से कार्य  udise +भरना ,अंकसूची तैयार करना ,परीक्षा फलपञ्जी का संधारण करना  जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करना होगा।  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है की स्कूलों में शिक्षक स्टाप की शतप्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।  

सभी शिक्षकों को 14 जून 2021 से शाला में सतप्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है। 

शिक्षकों के शाला में उपस्थ्ति हेतु आदेश जारी 

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागाध्यक्ष को पत्र जारी कर कोरोना महामारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कर्मचारियों की सतप्रतिशत उपस्थिति के साथ  कार्यालय सञ्चालन का आदेश जारी किया गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा  जिला के सभी  शालाओं में शिक्षक स्टाप सहित सभी की सतप्रतिशत उपस्थित के लिए आदेश जारी किया गया। 14 जून दिन सोमवार से सभी शिक्षक अपने शाला में उपस्थिति  देंगे। 

 जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश डाउनलोड करें 

स्कूल में उपस्थित होकर शिक्षक करेंगे काम - 

शिक्षक स्कूल में उपस्थित  रहकर स्कूल सम्बंधित महत्वपूर्ण  कार्य करेंगे वर्तमान समय में स्कूल में कई ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य का संपादन करना जरुरी है। जिसमे अंकसूची संधारण करना ,UDISE +भरना ,बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य आमाराइट तहत प्रयोजना कार्य देना। सूखा राशन वितरण करना ,परीक्षा फलपञ्जी का संधारण करना।  इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यो का संपादन करेंगे।  

स्कूल शिक्षा विभाग से स्कूल खोलने के सम्बन्ध में कोई आदेश नहीं - 

ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालयसमग्र शिक्षा से आदेश जारी ,आगामी सत्र से होगी रेगुलर पढाई

स्कूल शिक्षा विभाग से   अभी स्कूल खोलने के सम्बन्ध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। परन्तु राज्य परियोजना कार्यालय से  पहले से ही बच्चों के पढाई के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। जिसमे बच्चों को ऑनलाइन  पढाई और सोशियल मीडिया ,व्हाट्सप्प में ग्रुप के माध्यम से पढाई जारी रखने के लिए आदेश जारी किया गया था। 

कोरोना संकट अभी टला  नहीं है ,साथियो सभी सुरक्षित रहे और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। 

                           "दो गज  दुरी मास्क  है  जरुरी" 

ये भी पढ़ें -

👉छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना-2021, रजिस्ट्रेशन , आवेदन कैसे करें

👉स्कूल में होगा कक्षा क्रमोन्नति के साथ ,अंकसूची संधारण -आदेश जारी

Post a Comment

Previous Post Next Post