CGPSC एग्जाम शैड्यूल जारी पढ़े पूरी जानकरी

रायपुर - छत्तीसगढ़ PSC ने मुख्य परीक्षा की -तारीख जारी कर दिया है।  इससे पहले परीक्षा की तिथि को राज्य सेवा आयोग द्वारा  स्थागित कर दिया था।  पहले परीक्षा की तिथि जून 2021 को 18,19,20और 21 को तय किया गया था।  

CGPSC एग्जाम शैड्यूल जारी पढ़े पूरी जानकरी

कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए राज्य में लगे LOCKDOWN के कारण राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 की तिथि को स्थगित कर उसमे  परिवर्तन किया गया। 


मुख्य परीक्षा की तिथि -
मुख्य परीक्षा की तिथि अब परिवर्तन कर जून 2021 महीने में न होकर अब जुलाई 2021 को में होगा। इसके लिए राज्य सेवा आयोग द्वारा तिथि निर्धारित की है जुलाई 2021 में 26,27,28,एवं 29  को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है। 
समयसारणी- 


मुख्य परीक्षा का आयोजन - 
छत्तीसगढ़ psc मुख्य परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ के निम्न शहरों में आयोजित किया जाएगा जिसमे बिलसपुर ,रायपुर ,दुर्ग -भिलाई , अंबिकापुर ,और जगदलपुर में आयोजि में आयोजित होगी। 

छत्तीसगढ़ psc मुख्य परीक्षा के लिए 5 पेपर होता है।  जिसमे भाषा ,सामान्यज्ञान की पेपर होता है।   

ये भी पढ़ें - 

   

Post a Comment

Previous Post Next Post